---विज्ञापन---

बिहार
live

Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए तैयार- मुख्य चुनाव आयुक्त

Bihar Chunav 2025 Latest News LIVE: बिहार में चुनावी माहौल है, जहां पर सभी नेताओं ने जनता को साधने की पूरी कोशिश की है। 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान किया जाएगा। इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर रहेंगे।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Nov 2, 2025 13:51
Bihar Election 2025 LIVE Updates
Photo Credit- News24GFX

Bihar Vidhan Sabha Chunav LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की चर्चा पूरे देश में है। चुनाव से पहले सभी नेता बड़ी-बड़ी रैलियां कर रहे हैं। बिहार में दो चरणों में मतदान होने वाला है। इसमें पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का 11 नवंबर को किया जाएगा। वहीं, चुनाव के नतीजों की घोषणा 14 नवंबर को होगी। इसी कड़ी में आज बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे, जहां पर वह जनता को संबोधित करेंगे। पीएम आज आरा, नवादा और पटना में रैलियां करने वाले हैं। बिहार चुनाव से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए न्यूज24 के साथ…

---विज्ञापन---

13:51 (IST) 2 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: 'तेजस्वी मंत्री बने तो तीन नए मंत्रालय खुलेंगे- अमित शाह

मुजफ्फरपुर रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 'अगर लालू के बेटे फिर से सीएम बने तो बिहार में तीन नए मंत्रालय खुलेंगे। एक वो मंत्री होगा जो अपहरण उद्योग चलाता है, दूसरा वो मंत्री होगा जो जबरन वसूली करता है और तीसरा वो मंत्री होगा जो अपहरण और हत्याओं को बढ़ावा देने का काम करता है।'

#watch | Muzaffarpur | #biharelection2025 | Union Home Minister Amit Shah says, "...If Lalu's son becomes CM again, three new ministries will be opened in Bihar. One will be the minister who runs the kidnapping industry, the second will be the minister who runs extortion, and… pic.twitter.com/1e2ZBiSJv0— ANI (@ANI) November 2, 2025
13:34 (IST) 2 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: बेगूसराय में राहुल गांधी की रैली

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार के बेगूसराय पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिहार में हमारा महागठबंधन सत्ता में आएगा और हम आपको सबसे अच्छी शिक्षा देंगे।' राहुल गांधी ने कहा कि 'मैं आपको गारंटी देता हूं कि जैसे ही दिल्ली में INDIA गठबंधन सत्ता में आएगा, हम नालंदा विश्वविद्यालय जैसा अच्छा विश्वविद्यालय खोलेंगे।'

13:29 (IST) 2 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: शांतिपूर्ण बिहार चुनाव कराने के लिए तैयार- मुख्य चुनाव आयुक्त

मोकामा हत्याकांड मामले पर कई बड़े नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। इसी बीच मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने भी इस पर कहा कि 'चुनाव आयोग हिंसा बर्दाश्त नहीं करेगा, हमारे अधिकारी शांतिपूर्ण बिहार चुनाव कराने के लिए तैयार हैं।' उन्होंने आगे कहा कि 'बिहार के मतदाताओं को सभी पुलिस अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी और जिला परिषद के अधिकारी निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैयार हैं।'

13:25 (IST) 2 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा- तेज प्रताप

दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में जदयू के मोकामा उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी अनिवार्य थी। जिन लोगों पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।'

13:22 (IST) 2 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: '20 सालों से जनता एक ही सरकार से ऊब गई'

बिहार चुनाव पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 'बिहार की जनता बदलाव चाहती है। पिछले 20 सालों से जनता एक ही सरकार से ऊब चुकी है।'

13:01 (IST) 2 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: 'लालू जी और सोनिया जी को देश की परवाह नहीं'

मुजफ्फरपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 'लालू जी और सोनिया जी को देश की परवाह नहीं है। लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया जी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं।'

12:42 (IST) 2 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: भोजपुर-आरा रैली के बाद वह नवादा जाएंगे पीएम

पीएम मोदी के आज बिहार दौरे पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कहते हैं कि 'आज प्रधानमंत्री मोदी भोजपुर आरा आ रहे हैं। भोजपुर आरा रैली के बाद वह नवादा जाएंगे और फिर शाम 5 बजे पटना के दिनकर चौक से रोड शो करेंगे।'

12:25 (IST) 2 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates:'प्रधानमंत्री के पास बिहार के लिए एक विजन'

बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों पर जीतन राम मांझी ने कहा कि 'प्रधानमंत्री के पास बिहार के लिए एक विजन है, खासकर नवोदय और पूर्वोदय के लिए।'

12:08 (IST) 2 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: 'बिहार में स्थिति कितनी खराब है'

राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव के सबसे करीबी संजय यादव ने जमकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 'देख लीजिए देश का गृह मंत्री पटना में है और जदयू का उम्मीदवार हत्या करवा रहा है, यह कहां का सुशासन है?' उन्होंने कहा कि 'बिहार में विधि व्यवस्था की स्थिति कितनी खराब है देख लीजिए लगातार हत्या हो रही है गोली चल रही है। नेशनल क्राइम ब्यूरो का रिपोर्ट क्या कहती है यह उठाकर देख लीजिए।'

11:41 (IST) 2 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का पलटवार

RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि 'अगर सरकार अपराधियों को संरक्षण देती तो कल रात हुई कार्रवाई नहीं होती। हमारी सरकार एक बात पर स्पष्ट है और जैसा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं, हम न तो किसी को फंसाते हैं और न ही बचाते हैं।' बता दें कि बिहार में अभी अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर राजनीति गर्मा गई है।

10:59 (IST) 2 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: 'बिहार प्रधानमंत्री मोदी के दिल में बसता है'

पटना में प्रधानमंत्री मोदी के आज बिहार दौरे पर हैं। इस पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 'बिहार प्रधानमंत्री मोदी के दिल में बसता है और प्रधानमंत्री मोदी बिहार के लोगों के दिल में बसते हैं।'

10:36 (IST) 2 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: 'बिहार की जनता के दबाव में की गई कार्रवाई'

आरजेडी सांसद मीसा भारती ने दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 'लोगों ने मोकामा की घटना देखी, हमने 60 गाड़ियों का काफिला देखा और कैसे उन्होंने मोकामा के बाजार में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया ये भी देखा।' उन्होंने कहा कि 'ये कार्रवाई विपक्ष, खासकर बिहार की जनता के दबाव में की गई है।'

10:09 (IST) 2 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

10:08 (IST) 2 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: आचार संहिता उल्लंघन का मामला

राजद उमीदवार लल्लू मुखिया के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। इस दौरान तीन प्रचार वाहनों को भी जब्त किया गया है।

09:29 (IST) 2 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: डुमरांव में रोड शो में हंगामे का दावा

बिहार में इन दिनों नेताओं की रैलियां हो रही हैं। इसी कड़ी में डुमरांव में रोड शो के दौरान हमला होने के अपने दावा किया गया। इस पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 'हमने बक्सर के डुमरांव में रोड शो किया और मैं इस बात से स्तब्ध हूं कि राजद समर्थकों ने उस पर कैसे हमला किया। जब हमने विरोध किया तो उन्होंने हमें कुचलने की कोशिश की और गालियां दीं।'

09:24 (IST) 2 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: दिलीप जायसवाल का आया रिएक्शन

मोकामा हत्याकांड पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 'बिहार में कानून का राज है और पुलिस को न्याय दिलाने के लिए कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है।'

08:45 (IST) 2 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले पर क्या बोले डॉक्टर?

बिहार चुनाव के बीच दुलारचंद यादव हत्याकांड मामला काफी सुर्खियों में आ गया है। इस मामले में अनंत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, पटना डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम का कहना है कि 'इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया गया है। हम पिछले 48 घंटों से दिन-रात कैंप कर रहे हैं। स्थिति अब बिल्कुल सामान्य है।'

#watch | Bihar | Dularchand Yadav murder case | Patna DM Dr Thiyagarajan SM says, "The incident that happened has been taken very seriously. We camped day and night for the last 48 hours. The situation is absolutely normal now. Since it is concerned with the election process, we… pic.twitter.com/vRF8JXXr4y— ANI (@ANI) November 2, 2025
08:22 (IST) 2 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: 20 बरस की NDA सरकार से युवाओं ने क्या ही मांगा?

बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव NDA सरकार पर हमलावर नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि '20 बरस की NDA सरकार से युवाओं ने क्या ही मांगा? अपने हिस्से की नौकरी व रोजगार ही तो मांगा, लेकिन इस एनडीए सरकार ने युवाओं की जरूरतों पर ध्यान दिया ही नहीं। युवाओं के लिए कुछ किया ही नहीं।

08:20 (IST) 2 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: तेजस्वी यादव का चुनाव आयोग पर हमला

तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या चुनाव आयोग मर चुका है? चुनाव के बीच 10 हजार की रिश्वत बांटी जा रही है। चुनावों के बीच NDA प्रत्याशियों द्वारा दिनदहाड़े हत्याएं की जा रही हैं।

07:40 (IST) 2 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: PM मोदी का आज बिहार दौरा

चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार पहुंचेंगे। बिहार में पीएम आरा, नवादा और पटना में रैलियां करने वाले हैं।

07:36 (IST) 2 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: 30 अक्टूबर की घटना में एक्शन

पटना के SSP कार्तिकेय के शर्मा का अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि '30 अक्टूबर को एक घटना में मोकामा में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। झड़प के दौरान पथराव की घटना हुई, जिसके बाद एक शख्स का शव बरामद किया गया। हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, अनंत सिंह को भी लगभग 2 घंटे पहले गिरफ्तार किया गया।'

07:32 (IST) 2 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: बिहार चुनाव से पहले जेडीयू नेता अनंत सिंह गिरफ्तार

बिहार में चुनाव का माहौल है। इसी बीच जेडीयू नेता अनंत सिंह को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टि पटना एसएसपी ने की है।

#biharelections2025 | Dularchand Yadav murder case | JDU leader Anant singh has been arrested by Patna Police, confirms Patna SSP. pic.twitter.com/AYupyU3ySS— ANI (@ANI) November 1, 2025
First published on: Nov 02, 2025 07:30 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.