TrendingHanuman JayantiMP Board Result 2024lok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Bihar Birth Rate: नीतीश कुमार के ‘पुरुष जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं’ वाले बयान से मचा बवाल, BJP ने लगाया ये आरोप

Bihar Birth Rate: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि बिहार में जनसंख्या नियंत्रण में नहीं आएगी क्योंकि पुरुष जिम्मेदारी नहीं लेते हैं जबकि महिलाएं अशिक्षित रहती हैं। नीतीश कुमार के इस बयान पर विपक्षी भाजपा ने बिहार के मुख्यमंत्री पर अभद्र भाषा और राज्य की छवि को खराब करने का […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 8, 2023 15:19
Share :

Bihar Birth Rate: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि बिहार में जनसंख्या नियंत्रण में नहीं आएगी क्योंकि पुरुष जिम्मेदारी नहीं लेते हैं जबकि महिलाएं अशिक्षित रहती हैं। नीतीश कुमार के इस बयान पर विपक्षी भाजपा ने बिहार के मुख्यमंत्री पर अभद्र भाषा और राज्य की छवि को खराब करने का आरोप लगाया है।

मुख्यमंत्री अपनी ‘समाधान यात्रा’ के दौरान शनिवार को एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ये बयान दिया। बता दें कि शनिवार को ही बिहार सरकार की ओर से राज्य में जातिगत जनगणना के पहले चरण की शुरुआत की गई है।

और पढ़िए –Waterfall in UP: चंदौली के जंगलों में मिला अनोखा खजाना, बनेगा ईको-टूरिज्म हॉट स्पॉट, जानें सबकुछ

बिहार के मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

नीतीश कुमार ने कहा कि महिलायें पढ़ लेंगी तबी ये प्रजनन डर घटेगा… अभी भी वही है। महिला पढ़ी रहती है तो उनको सब चीज का ज्ञान हो जाता है कि भाई कैसे हमको बचना है…। वही अगर महिलाएं बेहतर शिक्षित होतीं या जागरूक होतीं तो उन्हें पता होता कि गर्भवती होने से खुद को कैसे बचाना है। पुरुष अपने कर्म के परिणाम पर विचार करने के लिए तैयार नहीं हैं और महिलाओं को ठीक से शिक्षित नहीं होने के कारण वे जनसंख्या वृद्धि को रोकने में सफल नहीं हैं।

भाजपा बोली- नीतीश ने बिहार की छवि खराब की

नीतीश कुमार के इस बयान से राज्य में सियासी बवाल मच गया है। बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश ने बिहार की छवि खराब की है। बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से अभद्र और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया है।

चौधरी ने ट्वीट किया, ”मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अभद्र शब्दों का प्रयोग असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है। ऐसे शब्दों का प्रयोग कर वे मुख्यमंत्री पद की गरिमा को धूमिल कर रहे हैं।”

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 08, 2023 12:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version