---विज्ञापन---

बिहार
live

Bhore (SC) Election Result 2025 Live: भोरे (एससी) सीट पर मतगणना हुई शुरू, जन सुराज पार्टी ने ट्रांसजेंडर प्रीति किन्नर को दिया है टिकट

Bhore (SC) Election Result 2025 Live Updates: भोरे (एससी) विधानसभा सीट के चुनाव (Bihar Chunav Natije 2025) परिणाम आज आएंगे. इस सीट से जन सुराज पार्टी ने ट्रांसजेंडर प्रीति किन्नर को टिकट दिया है, जिनका मुकाबला 4 अन्य पार्टियों के उम्मीदवार से है.

Author Written By: Nidhi Jain Author Published By : Nidhi Jain Updated: Nov 14, 2025 09:12
Bhore (SC) Vidhan Sabha Election Result 2025
Photo Credit- News24GFX

Bhore (SC) Election Result 2025 Live Updates: बिहार की भोरे (एससी) विधानसभा सीट की विधायकी किस पार्टी के हाथ लगेगी और किसे हार का सामना करना पड़ेगा, इसका फैसला आज हो जाएगा. दरअसल, बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर आज 14 नवंबर 2025, वार शुक्रवार को मतगणना हो रही है. भोरे (एससी) विधानसभा सीट पर पहले चरण में 6 नवंबर को वोटिंग हुई थी. आज सुबह ठीक 8 बजे से इस सीट की मतगणना शुरू हो जाएगी.

भोरे (एससी), बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित एक सीट है, जिस पर अब तक कुल 16 बार चुनाव हो चुके हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- NDA(100) MGB (71) | Bihar Election Result 2025 LIVE Updates: रुझानों में NDA का आकंड़ा 100 के पार, MGB 71 सीटों पर आगे

ये भी पढ़ें- ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates: EC ने 7 सीटों पर दिया रुझान, बीजेपी 5 और RJD 2 पर आगे

---विज्ञापन---

इस बार के उम्मीदवार

भोरे (एससी) विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी ने ट्रांसजेंडर प्रीति किन्नर को टिकट दिया है, जिनके सामने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन (सीपीआई (एमएल) एल) से धनंजय मैदान में हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी से धर्मेन्द्र कुमार राम, जनता दल (यूनाइटेड) से सुनील कुमार और बहुजन समाज पार्टी से सुरेंद्र कुमार राम चुनाव लड़ रहे हैं.

साल 2015 में चुनाव के नतीजे

पार्टीउम्मीदवारप्राप्त वोट
INCअनिल कुमार74,365
भाजपाइंद्रदेव मांझी59,494

साल 2020 में चुनाव के नतीजे

पार्टीउम्मीदवारप्राप्त वोट
जनता दल यूनाइटेडसुनिल कुमार74,067
सीपीआई(एमएल)(एल)जितेंद्र पासवान73,605

ये भी पढ़ें- Bhore (SC) Election Result 2025: भोरे (एससी) सीट से जन सुराज पार्टी ने दिया ट्रांसजेंडर प्रीति किन्नर को टिकट, टक्कर में हैं JDU, BSP, CPI(ML)(L) और AAP के उम्मीदवार

किस पार्टी को कितनी बार भोरे (एससी) में मिली जीत?

भोर (एससी) विधानसभा सीट पर 16 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें शुरुआत में 8 बार कांग्रेस पार्टी को जीत मिली है. हालांकि, इसके बाद से यहां का चुनावी समीकरण लगातार बदलता रहा है. जनता दल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और भाजपा को इस सीट पर 2-2 बार जीत मिली है, जबकि JDU और जनता पार्टी केवल 1-1 बार जनता का दिल जीतने में कामयाब रही.

07:27 (IST) 14 Nov 2025
Bhore (SC) Election Result 2025: हर साल बदल जाता है समीकरण

2025 से पहले भोर (एससी) विधानसभा सीट पर कुल 16 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. शुरुआत में 8 बार कांग्रेस पार्टी को इस सीट पर जीत मिली है, जिसके बाद समीकरण में हर साल बदलाव देखने को मिला है. जनता दल, राष्ट्रीय जनता दल और भाजपा को 2-2 बार इस सीट पर जीत मिली है, जबकि जनता पार्टी और JDU ने केवल 1 बार जीत हासिल की है.

06:18 (IST) 14 Nov 2025
Bhore (SC) Election Result 2025: 8 बजे से होगी मतगणना

आज बिहार में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. इस सीट से जन सुराज पार्टी ने ट्रांसजेंडर प्रीति किन्नर को टिकट दिया है, जिनके सामने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन (सीपीआई (एमएल) एल) से धनंजय चुनाव लड़ रहे हैं.

First published on: Nov 14, 2025 06:00 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.