बेनीपुर में शुरू हुई वोटों की गिनती.
Benipur Election Result 2025: बेनीपुर विधानसभा सीट बिहार के दरभंगा जिले और दरभंगा लोकसभा के अंतर्गत आती है, जो कि राज्य की अहम सीटों में से एक है. आज बिहार चुनाव 2025 के नतीजों का दिन है. राज्य की 243 सीटों की किस्मत का फैसला बस थोड़ी ही देर में हो जाएगा. मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. इस सीट पर पिछले दो बार से जेडीयू का दबदबा देखने के लिए मिला है. 2015 और 2020 के चुनाव में जेडीयू ने जीत दर्ज की थी.
साल 2015 में जेडीयू ने बेनीपुर विधानसभा सीट पर सुनील कुमार चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा था, जो चुनाव जीतकर यहां से विधायक बने थे. लेकिन, 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने उन्हें टिकट ना देकर बिनय कुमार चौधरी को दिया था. उन्होंने 6590 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. समय के साथ ही जेडीयू ने इस सीट पर मजबूत पकड़ बना ली है. इस सीट पर जेडीयू में कड़ी टक्कर कांग्रेस और आरजेडी से रही है. ऐसे में देखना होगा कि इस बार 2025 में ये सीट किसके खाते में जाती है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| बिनय कुमार चौधरी | जेडीयू | 61,416 वोट |
| मिथिलेश चौधरी | कांग्रेस | 54,826 वोट |
पिछली तीन बार के चुनावी नतीजे
साल 2020 में हुआ बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू के बिनय कुमार चौधरी का मुकाबला कांग्रेस के मिथिलेश कुमार चौधरी से रहा था. इस सीट से बिनय चौधरी को 61,416 वोट मिले थे तो कांग्रेस के मिथिलेश चौधरी को कुल 54,826 वोट मिले थे. दोनों के बीच हार और जीत का 6590 वोटों का अंतर रहा था.
बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| सुनील कुमार चौधरी | जेडीयू | 69,511वोट |
| गोपाल जी ठाकुर | बीजेपी | 43,068 वोट |
वहीं, 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू के सुनील कुमार चौधरी ने बीजेपी के गोपाल जी ठाकुर को हराया था. दोनों के बीच कड़ी टक्कर रही थी. जेडीयू के सुनील कुमार चौधरी को 69,511वोट मिले थे और बीजेपी के गोपाल जी ने 43,068 वोट हासिल किए थे.
यह भी पढ़ें – Gaighat Election Result 2025 LIVE: गायघाट की कुर्सी पर कायम रह पाएगा राजद का कब्जा या छिन जाएगी कुर्सी
इसके साथ ही 2010 में बेनीपुर विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आरजेडी के बीच मुकाबल रहा था. उस समय बीजेपी ने गोपाल जी ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा था. तो वहीं, आरजेडी ने हरे कृष्ण यादव को टिकट दिया था. दोनों के बीच हार जीत का फासला काफी ज्यादा रहा था. बीजेपी के गोपाल जी ठाकुर को कुल 43,222 वोट और आरजेडी को 29,265 वोट मिले थे. इनके बीच 13,957 वोटों का अंतर था.
विधानसभा चुनाव 2025 का मुकाबला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बेनीपुर सीट पर मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है. 2020 में जहां एनडीए ने जेडीयू के प्रत्याशी को मैदान में उतारा था तो वहीं महागठबंधन की ओर से इस सीट पर लड़ने का मौका कांग्रेस को मिला था. लेकिन, कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, इस बार पासा थोड़ा पलटा हुआ दिखाई दे रहा है. रिजल्ट से पहले कुछ भी कह पाना उचित नहीं होगा. ऐसे में नतीजे आने तक देखना होगा कि जीत किसकी होती है.
यह भी पढ़ें – Darbhanga Rural Election Result 2025 LIVE: दरभंगा ग्रामीण में चौथी जीत की तलाश में ललित कुमार, जनसुराज और जेडीयू दे रहे टक्कर
बेनीपुर में पहले चरण के मतदान 6 नवंबर को हो चुके हैं. जल्दी ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.
बिहार की बेनीपुर सीट पर पिछले 2 बार से जेडीयू का दबदबा देखने के लिए मिला है. यहां 2015 और 2020 में हुए चुनावों में जेडीयू ने जीत दर्ज की थी.










