---विज्ञापन---

बिहार
live

Belsand Election Result 2025 Live : बेलसंड विधानसभा सीट पर रहा राजद और LJP के बीच टकराव, किसे मिलेगी जीत?

Belsand Election Result 2025 LIVE Updates: बेलसंड विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. सीतामढ़ी जिले की इस सीट पर 11 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान हुआ था. थोड़ी देर में वोटों की गिनती शुरू होगी और यह तय हो जाएगा कि बेलसंड विधानसभा से अगला विधायक कौन बनेगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Nov 14, 2025 09:23

Belsand Election Result 2025 LIVE Updates: बेलसंड विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान हुआ था. आज विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इसके बाद साफ हो जाएगा कि बेलसंड विधानसभा का अगला विधायक कौन होगा. बता दें कि यह सीट सीतामढ़ी जिले में स्थित है.

यहां पड़े सभी 243 सीटों के नतीजे

---विज्ञापन---

किस-किस के बीच में रहा मुकाबला?

बेलसंड विधानसभा में महागठबंधन की तरफ से राजद ने संजय गुप्ता को मैदान में उतारा था, जबकि NDA की तरफ से यह सीट LJP (राम विलास) के खाते में आई थी और अमित कुमार को टिकट दिया गया था. वहीं जन सुराज पार्टी ने अर्पणा सिंह को टिकट दिया था.

2020 में किसे मिली थी जीत?

2020 में बेलसंड विधानसभा सीट से राजद के संजय कुमार गुप्ता ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 49,682 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर जनता दल (यूनाइटेड) की उम्मीदवार सुनीता सिंह चौहान रही थीं. उन्हें 35,997 वोट मिले थे. वहीं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के ठाकुर धर्मेंद्र सिंह को 18,999 वोट मिले थे.

---विज्ञापन---
उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
संजय कुमार गुप्ताराजद 49,682 (जीत)
सुनीता सिंह चौहानजनता दल (यूनाइटेड)35,997 (हार)
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ठाकुर धर्मेंद्र सिंह 18,999

2015 के नतीजे

वहीं साल 2015 विधानसभा चुनाव के दौरान जेडीयू की सुनीता सिंह चौहान ने जीत दर्ज की थी. सुनीता सिंह चौहान को 33,785 वोट मिले थे. वहीं दूसरे नंबर पर मोहम्मद नसीर अहमद रहे थे, जो लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के उम्मीदवार थे. उन्हें 28,210 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर मउम्मीदवार बैद्यनाथ प्रसाद रहे थे, जिन्हें 11,366 वोट मिले थे.

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
सुनीता सिंह चौहानबीजेपी 33,785 (जीत)
मोहम्मद नसीर अहमदलोक जनशक्ति पार्टी (LJP)28,210 (हार)
बैद्यनाथ प्रसादनिर्दलीय 11,366

08:31 (IST) 14 Nov 2025
Belsand Election Result 2025 LIVE Updates: वोटों की काउंटिंग जारी

वोटों की गिनती जारी है.

08:18 (IST) 14 Nov 2025
Belsand Election Result 2025 LIVE Updates:7 सीटों पर आ चुके हैं रुझान

बिहार की 7 सीटों पर रुझान आ चुके हैं.

08:09 (IST) 14 Nov 2025
Belsand Election Result 2025 LIVE Updates:11 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान हुआ था

वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इसके बाद साफ हो जाएगा कि बेलसंड विधानसभा का अगला विधायक कौन होगा

08:08 (IST) 14 Nov 2025
Belsand Election Result 2025 LIVE Updates: पहले चरण की गिनती शुरू हो चुकी है

सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. सबसे पहले डाक मतपत्र गिने जाएंगे और उसके बाद EVM की काउंटिंग शुरू होगी. 9 बजे से रुझान आने लगेंगे.

First published on: Nov 14, 2025 08:07 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.