सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. 7 सीटों पर रुझान आना शुरू हो चुके हैं.
Bathnaha Election Result 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इसी के साथ आज बथनाहा विधानसभा सीट के विधायक की किस्मत का फैसला हो जाएगा. बथनाहा भारत के बिहार राज्य के सीतामढ़ी जिले का एक विधानसभा क्षेत्र है. यह सीट एससी के लिए आरक्षित है. इस सीट पर 2010 से ही बीजेपी का कब्जा है.
यहां पड़े सभी 243 सीटों के नतीजे
किस-किस के बीच मुकाबला?
बथनाहा विधानसभा सीट महागठबंधन में कांग्रेस और एनडीए में बीजेपी के खाते में आई है. इस विधानसभा सीट से कांग्रेस ने नवीन कुमार को टिकट दिया है जबकि बीजेपी ने अनिल कुमार राम को टिकट दिया है. अनिल कुमार ने 2020 विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज की थी. वहीं जेएसपी ने नवल किशोर चौधरी को मैदान में उतारा था.
साल 2020 में क्या थे नतीजे?
बात अगर साल 2020 की करें तो बथनाहा विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा था. बीजेपी के अनिल कुमार ने यहां भारी मतों से जीत हासिल की थी. उन्हें 92,648 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के संजय राम को 48,830 वोट मिले थे. कांग्रेस प्रत्याशी की 46,818 वोटों से हार हुई थी. वहीं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के उम्मीदवार चंद्रिका पासवान को महज 15,322 वोटों से संतोष करना पड़ा था.
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | कितने मिले वोट |
| अनिल कुमार | बीजेपी | 92,648 (जीत) |
| संजय राम | कांग्रेस | 48,830 (हार) |
| चंद्रिका पासवान | राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) | 15,322 |
साल 2015 के नतीजे
साल 2015 में भी इस सीट से बीजेपी ने ही जीत दर्ज की थी लेकिन तब बीजेपी ने दिनकर राम को उम्मीदवार बनाया था. दिनकर राम को तब 74,763 वोट मिले थे. उन्होंने कांग्रेस के सुरेंद्र राम को हराया था. सुरेंद्र राम को 54,597 वोट मिले थे. दोनों के बीच वोटों का अंतर 20 हजार से अधिक था. तीसरे नंबर पर 4,318 वोटों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार दीपलाल पासवान रहे थे.
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | कितने मिले वोट |
| दिनकर राम | बीजेपी | 74,763 (जीत) |
| सुरेंद्र राम | कांग्रेस | 54,597 (हार) |
| दीपलाल पासवान | निर्दलीय | 4,318 |
8 बजे से गिनती शुरू हो रही है. सबसे पहले डाक मतपत्र गिने जाएंगे और उसके बाद EVM की काउंटिंग शुरू होगी. 9 बजे से रुझान आने लगेंगे.
बथनाहा विधानसभा सीट के विधायक की किस्मत का फैसला आज होगा. 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी और उसके बाद EVM की काउंटिंग शुरू होगी. 9 बजे से रुझान आने लगेंगे.










