---विज्ञापन---

बिहार
live

Barhara Election Result 2025 LIVE: बरहारा सीट पर बीजेपी-आरजेडी के बीच कांटे की टक्कर, आज होगा फैसला

Barhara Election Result 2025: बिहार चुनाव 2025 के नतीजों का आज ऐलान होना है. बरहारा विधानसभा सीट पर बीजेपी और आरजेडी के बीच हमेशा से ही कांटे की टक्कर देखने को मिली है. पिछले इलेक्शन में बीजेपी ने इस सीट पर जीत का परचम लहराया था, तो 2015 में आरजेडी ने बाजी मारी थी. Bihar Chunav Natije 2025 में इस चर्चित सीट से कौन बाजी मारेगा यह देखना दिलचस्प होगा.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Nov 14, 2025 07:26
Barhara Election Result

Barhara Election Result 2025 LIVE: बिहार में सत्ता की कुर्सी कौन संभालेगा इसकी तस्वीर आज क्लियर हो जाएगी. 243 विधानसभा सीटों पर आज मतगणना होनी है. बरहारा सीट पर बीजेपी और आरजेडी के बीच साख की लड़ाई है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने यहां पर जीत का परचम लहराया था, लेकिन आरजेडी ने भी कड़ी टक्कर दी थी.

बीजेपी ने बरहारा सीट से कद्दावर नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है. इस सीट से वह तीन बार विधायक रह चुके हैं. 2020 में भी उन्होंने बरहारा सीट से बाजी मारी थी. हालांकि, इस बार उन्हें आरजेडी के नेता अशोक कुमार सिंह से कड़ी टक्कर मिलने की पूरी उम्मीद है.

---विज्ञापन---

बरहारा Election Key Candidates 2025

बरहारा विधानसभा सीट से बीजेपी ने राघवेंद्र प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है. राघवेंद्र का बरहड़ा में सिक्का चलता है. पिछले चुनाव में उन्होंने 76 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए थे. इस सीट पर वह इससे पहले 2020, 2010 और 1995 में भी जीत दर्ज कर चुके हैं. हालांकि, आरजेडी से पार पाना बीजेपी के लिए पिछले दो इलेक्शन में कतई आसान नहीं रहा है.

आरजेडी ने इस बार अशोक कुमार सिंह को टिकट दिया है. 2020 में आरजेडी ने इस सीट से सरोज यादव को उतारा था, जिन्होंने 71 हजार से ज्यादा विकेट अर्जित किए थे. यही वजह है कि बरहारा सीट पर बीजेपी और आरजेडी के बीच साख की लड़ाई होगी. बीजेपी को राघवेंद्र सिंह से एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, तो अशोक कुमार भी बड़ा खेला कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

Barhara Election Result 2020: बीजेपी ने मारी थी बाजी

पार्टीउम्मीदवारवोट्सप्रतिशत (%)±%
भाजपाराघवेन्द्र प्रताप सिंह76,18246.15+10.89
राजदसरोज यादव71,20943.13−1.21
निर्दलआषा देवी7,2034.36

Barhara Election Result 2015: आरजेडी के पक्ष में आई थी जीत

पार्टीउम्मीदवारवोट्सप्रतिशत (%)±%
राजद (RJD)सरोज यादव65,00144.34
बीजेपी (BJP)आषा देवी51,69335.26
समाजवादी (SP)राघवेन्द्र प्रताप सिंह13,6389.30

First published on: Nov 14, 2025 07:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.