---विज्ञापन---

बिहार
live

Barh Election Result 2025 LIVE: बाढ़ विधानसभा सीट पर है BJP और RJD के बीच टक्कर, कौन जीतेगा जनता का दिल? आज होगा फैसला, मतगणना शुरू हो गई

Barh Election Result 2025 LIVE UPDATE:: बिहार की बाढ़ विधानसभा सीट के चुनाव के नतीजे (Bihar Assembly Election Result) आज आएंगे. बाढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा के सियाराम सिंह और राष्ट्रीय जनता दल के कर्णवीर सिंह यादव के बीच कड़ा मुकाबला है.

Author Written By: Aman Maheshwari Author Published By : Aman Maheshwari Updated: Nov 14, 2025 08:04
Barh Election Result 2025

Barh Election Result 2025 LIVE UPDATE: आज बिहार के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. बिहार की बाढ़ सीट पर कौन जीतेगा इसका फैसला आज हो जाएगा. बाढ़ विधानसभा क्षेत्र को राजपूतों का गढ़ या ‘मिनी चित्तौड़गढ़’ कहा जाता है. बाढ़ सीट पर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण यानी 06 नवंबर 2025 को मतदान (Bihar Chunav Result 2025) हुआ था. आज यानी 14 नवंबर को बिहार की सभी 243 सीटों पर का रिजल्ट आ रहा है. आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. बाढ़ सीट पर भाजपा और राष्ट्रीय जनता दल दोनों के बीच तगड़ी टक्कर है.

बाढ़ विधानसभा सीट से उम्मीदवार (Bihar Assembly Election Result 2025)

---विज्ञापन---

बाढ़ विधानसभा सीट पर इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा के सियाराम सिंह और राष्ट्रीय जनता दल के कर्णवीर सिंह यादव उम्मीदवार हैं. इस विधानसभा क्षेत्र को राजपूतों का गढ़ और मिनी चित्तौड़गढ़ के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर अधिकांश चुनावों में राजपूत उम्मीदवारों ने ही जीत की है. इस सीट पर पिछले दो विधानसभा चुनावों से ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने जीत हासिल की है. उन्होंने दोनों बार भाजपा की तरफ से चुनाव जीता है. इससे पहले वह जेडीयू की तरफ से चुनाव जीत चुके हैं.

साल 2015 में चुनाव के नतीजे

---विज्ञापन---
पार्टीउम्मीदवारप्राप्त वोट
भाजपाज्ञानेंद्र कुमार सिंह63989
जनता दल यूनाइटेडमनोज कुमार55630

साल 2020 में चुनाव के नतीजे

पार्टीउम्मीदवारप्राप्त वोट
भाजपाज्ञानेंद्र कुमार सिंह49327
कांग्रेससत्येंद्र बहादुर39087

कैसे रहे हैं बाढ़ विधानसभा सीट के पुराने चुनावी आंकड़े?

साल 2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्होंने जनता दल यूनाइटेड के मनोज कुमार को हराया था. ज्ञानेंद्र कुमार सिंह को 63989 वोट मिले थे और मनोज कुमार को 55630 वोट प्राप्त हुए थे. 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के ज्ञानेंद्र कुमार सिंह चुनाव जीते थे. उन्हें 49327 वोट मिले थे. चुनाव में दूसरे नंबर पर कांग्रेस के सत्येंद्र बहादुर रहे थे. उन्हें 39087 वोट मिले थे.

08:28 (IST) 14 Nov 2025
Barh Election Result 2025 LIVE UPDATE: बिहार चुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गई

Barh Election Result 2025 LIVE UPDATE: बिहार चुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गई. पोस्टल बेलट की गिनती की जा रही है. कुछ ही देर में सीटों के रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

First published on: Nov 14, 2025 07:12 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.