---विज्ञापन---

बिहार
live

Barbigha Assembly Election Result 2025 LIVE: बरबीघा विधान सभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, क्या कांग्रेस बचा पाएगी अपना गढ़? मतगणना शुरू

Barbigha Assembly Election Result 2025 LIVE UPDATE: बिहार के शेखपुरा जिले में आने वाली बरबीघा सीट पर पहले चरण यानी 6 नवंबर को मतदान हुआ था. कुछ ही देर में चुनाव नतीजे आने शुरू हो जाएंगे और तस्वीर साफ होने लगेगी. इस विधान सभा सीट पर इस बार जेडीयू ने नया चेहरा कुमार पुष्पंजय को टिकट दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Nov 14, 2025 08:47
Barbigha Assembly seat chunav result, bihar chunav result, Barbigha Assembly seat bihar chunav result 2025, Barbigha Assembly seat eletion result, Barbigha Assembly seat latest chunav news, Barbigha Assembly seat chunav news, Trishooldhari Simgh vs Kumar Pushpanjay, बिहार चुनाव 2025, बिहार चुनाव रिजल्ट, Barbigha Assembly seat बिहार चुनाव, Candidate name बिहार चुनाव
Bar Bigha

Barbigha Assembly Election Result 2025 LIVE UPDATE: बिहार के शेखपुरा जिले में आने वाली बरबीघा सीट पर पहले चरण यानी 6 नवंबर को मतदान हुआ था. कुछ ही देर में चुनाव नतीजे आने शुरू हो जाएंगे और तस्वीर साफ होने लगेगी. इस विधान सभा सीट पर इस बार जेडीयू ने नया चेहरा कुमार पुष्पंजय को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने एक बार फिर त्रिशूलधारी सिंह पर दांव लगाया है. 2020 में जेडीयू के सुदर्शन कुमार ने कांग्रेस के त्रिशूलधारी सिंह को सिर्फ 113 वोटों से हराया था.

17 में से 11 बार कांग्रेस ने दर्ज की जीत

इसके अलावा इस सीट पर नाराज चल रहे पूर्व विधायक सुदर्शन कुमार निर्दलीय मैदान में हैं. जिसके कारण इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है. इस सीट पर बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान हुआ. मतदान का प्रतिशत इस बार 61.44 प्रतिशत रहा था. बारबीघा एक विधानसभा क्षेत्र नवादा लोकसभा सीट का हिस्सा है. इसमें बारबीघा और शेखोपुरसराय प्रखंड के साथ-साथ शेखपुरा प्रखंड की 10 ग्राम पंचायतें शामिल हैं. 1951 में इसके विधानसभा क्षेत्र बनने के बाद से अब तक 17 बार चुनाव हुए हैं, जिनमें 11 बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. जनता दल (यूनाइटेड) ने तीन बार, निर्दलीय उम्मीदवारों ने दो बार और जनता पार्टी ने एक बार इस सीट पर कब्जा जमाया है.

---विज्ञापन---

2020 के नतीजे

वर्तमान विधायक जदयू के सुदर्शन कुमार हैं, जिन्होंने 2020 में कांग्रेस के उम्मीदवार को महज 113 वोटों के अंतर से हराया था. सुदर्शन कुमार को 2020 में 39,878 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार गजानंद शाई उर्फ ​​मुन्ना साही को इस चुनाव में 39,765 वोट मिले थे. जीत का एक कारण यह भी माना जाता है कि वे पूर्व सांसद और विधायक राजे सिंह के पोते हैं, जिन्होंने शेखपुरा को अलग जिला बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वहीं LJP के उम्मीदवार मधुकर कुमार 18930 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे.

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
सुदर्शन कुमारJDU 39,878
गजानंद शाई उर्फ ​​मुन्ना साहीCongress39,765

2015 के नतीजे

सुदर्शन कुमार 2015 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में 15,717 वोटों के बड़े अंतर से यही सीट जीती थी, सुदर्शन कुमार को इस चुनाव में 46,406 वोट मिले थे जबकि RLSP के उम्मीदवार शिव कुमार को 30,689 वोट मिले थे इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार राधे शर्मा 8,122 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे थे.

---विज्ञापन---
उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
सुदर्शन कुमारCongress46,406
शिव कुमारRLSP30,689

08:27 (IST) 14 Nov 2025
Barbigha Assembly Election Result 2025 LIVE UPDATE: बिहार चुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गई

Barbigha Assembly Election Result 2025 LIVE UPDATE: बिहार चुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गई. पोस्टल बेलट की गिनती की जा रही है. कुछ ही देर में सीटों के रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

First published on: Nov 14, 2025 06:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.