Barauli Election Result 2025: बरौली, गोपालगंज जिले में स्थित बिहार का एक प्रमुख विधानसभा क्षेत्र है. इस साल के चुनाव में इस विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होगा, यह आज तय हो जाएगा. बिहार की सभी सीटों पर 14 नवंबर यानी आज मतगणना हो रही है. पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इस सीट के लिए सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी. बिहार की 243 में से बरौली विधानसभा का सीट क्रमांक 100 है. इस सीट पर सीधा मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (RJD)के दिलीप कुमार सिंह और जनता दल यूनाइटेड (JDU)के मंजीत कुमार सिंह के बीच माना जा रहा है.
बरौली विधानसभा सीट से उम्मीदवार
साल 2025 के चुनाव में बरौली विधानसभा सीट से यूं तो 2 पार्टी के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला बताया जा रहा है. लेकिन, यहां से एक तीसरी पार्टी भी सेंध मार सकती है. जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने इस विधानसभा सीट से मंजीत कुमार सिंह को टिकट दिया है. जबकि, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने दिलीप कुमार सिंह को इस सीट से खड़ा किया है. जबकि, इन दोनों पार्टी के उम्मीदवारों को जन सुराज पार्टी (JSP) के फैज अहमद से तगड़ी टक्कर मिल रही है. इस साल यहां से 28 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था, जिसमें से 9 उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में डटे हैं.
बरौली विधानसभा सीट पर 2020 के चुनाव के आंकड़े
साल 2020 के चुनाव में बरौली विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राम प्रवेश राय विजयी रहे थे. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के रेयाजुल हक राजू को हराया था. राम प्रवेश राय को कुल 46.55% वोट और रेयाजुल हक राजू को 38.51% वोट मिले थे. राम प्रवेश राय ने रेयाजुल हक राजू को 14,155 वोट के अंतर से पीछे छोड़ा था. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार के रूदल मंडल ने 5,037 वोट पाया था, जो कुल मतदान का मात्र 2.86% था.
| पार्टी | उम्मीदवार | प्राप्त वोट |
| भारतीय जनता पार्टी (BJP | राम प्रवेश राय | 81,956 |
| राष्ट्रीय जनता दल (RJD) | रेयाजुल हक राजू | 67,801 |
बरौली विधानसभा सीट पर 2015 के चुनावी आंकड़े
साल 2015 के चुनाव में बरौली से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मोहम्म्द नेमातुल्लाह ने जीत हासिल किया था. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राम प्रवेश राय को परास्त किया था. जहां तक वोटों की बात है तो मोहम्म्द नेमातुल्लाह को 40% मत मिले थे और राम प्रवेश राय को 39.5% मत प्राप्त हुए थे. जहां तक इन दोनों में हार और जीत में अंतर की बात है, यह अंतर मात्र 504 वोट का था. वहीं, 3% वोट पाकर जनता दल (सेक्यूलर) के उम्मीदवार अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव गरीब तीसरे स्थान पर रहे थे.
| पार्टी | उम्मीदवार | प्राप्त वोट |
| राष्ट्रीय जनता दल (RJD) | मोहम्म्द नेमातुल्लाह | 61,690 |
| भारतीय जनता पार्टी (BJP) | राम प्रवेश राय | 61,186 |










