---विज्ञापन---

बिहार
live

Barari Chunav Result 2025 LIVE: बरारी सीट पर बिजय सिंह निकले आगे

Barari Election Result 2025 LIVE Updates: बिहार में दो चरणों में चुनाव हुआ. इसके पहले चरण में 6 नवंबर को और दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान हुआ. आज बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. जानिए बरारी सीट पर इस बार कौन-कौन से कैंडिडेट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं?

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Nov 14, 2025 12:12
barari Vidhan Sabha
Photo Credit- News24GFX

Barari Election Result 2025 LIVE Updates: बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया गया. आज सभी सीटों पर कैंडिडेट की किस्मत का फैसला आने वाला है. बरारी सीट पर भी आज कौन जीतेगा और कौन हारेगा इसका फैसला हो जाएगा. 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें, तो ये सीट JDU के उम्मीदवार बिजय सिंह को मिली थी. 2025 में फिर से उन्हें ही पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इस बार JDU और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है.

यहां पढ़ें 243 सीटों के नतीजे: LIVE: EC ने 7 सीटों पर दिया रूझान, बीजेपी 5 और RJD 2 पर आगे

---विज्ञापन---

किस पार्टी ने किसे बनाया उम्मीदवार?

बरारी सीट से कांग्रेस ने तौकीर आलम को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, JDU की तरफ से बिजय सिंह मैदान में हैं. AIMIM ने इन दोनों पार्टियों के चुनौती देने के लिए मो. मतीउर रहमान को टिकट दिया है. VVIP की तरफ से रतन कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, जन सुराज पार्टी ने प्रीतम प्रसून को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा, बहुजन समाज पार्टी की तरफ से द्वारिका मंडल को उम्मीदवार बनाया गया है. चुनावी मैदान में कई स्वतंत्र उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

2020 में किस पार्टी को कितने वोट मिले?

प्रत्याशीपार्टीवोट
विजय सिंहJDU81,752 
नीरज कुमारराष्ट्रीय जनता दल (राजद)71,314 

पिछले चुनावों के क्या रहे नतीजे?

बरारी सीट का चुनावी इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. इसमें शुरुआती चुनाव में 5 चुनाव कांग्रस ने जीते थे. RJD को भी 2 बार और BJP को भी 2 ही बार जीत मिली है. यहां पर कुल रजिस्टर्ड वोटर्स 2,71,982 बताए गए हैं. ये डेटा 2020 के मुताबिक है. वहीं, 2024 में इनकी संख्या बढ़कर 2,82,738 तक पहुंच गई. 2020 के चुनाव में इस सीट पर JDU का मुकाबला RJD और लोक जन शक्ति पार्टी (लोजपा) के साथ था.

---विज्ञापन---
12:11 (IST) 14 Nov 2025
Barari Election Result 2025 LIVE: 26423 वोटों से बढ़त

जनता दल (यूनाइटेड) के बिजय सिंह को बरारी में बढ़त मिल रही है. उन्हें अभी तक 37802 (+26423) वोट मिल चुके हैं.

11:36 (IST) 14 Nov 2025
Barari Election Result 2025 LIVE: जनता दल (यूनाइटेड) आगे

बरारी से अभी 25453 (+17490) वोटों के साथ बिजय सिंह यादव आगे चल रहे हैं.

10:32 (IST) 14 Nov 2025
Barari Election Result 2025 LIVE: 3653 वोटों से आग

JDU के बिजय सिंह को अभी तक की मतगणना में 6456 (+ 3653) वोट मिल चुके हैं.

10:32 (IST) 14 Nov 2025
Barari Election Result 2025 LIVE: JDU को बढ़त

बरारी सीट पर JDU के बिजय सिंह अभी आगे चल रहे हैं.

09:42 (IST) 14 Nov 2025
Barari Election Result 2025 LIVE: शुरुआती रुझान आ रहे सामने

बिहार चुनाव में पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई. उसके बाद अब मतगणना के शुरुआती रुझान दिखने लगे हैं. फिलहाल राज्य में BJP आगे जाती दिख रही है.

08:17 (IST) 14 Nov 2025
Barari Election Result 2025 LIVE: मतगणना शुरू

बिहार में मतगणना शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं.

06:24 (IST) 14 Nov 2025
Barari Election Result 2025: 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

आज बिहार चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. 8 बजे से मतगणना की जाएगी. बरारी सीट पर कड़ा मुकाबला कांग्रेस के तौकीर आलम और JDU की तरफ से बिजय सिंह मैदान के बीच देखने को मिल रहा है.

First published on: Nov 14, 2025 06:23 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.