जनता दल (यूनाइटेड) के बिजय सिंह को बरारी में बढ़त मिल रही है. उन्हें अभी तक 37802 (+26423) वोट मिल चुके हैं.
Barari Election Result 2025 LIVE Updates: बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया गया. आज सभी सीटों पर कैंडिडेट की किस्मत का फैसला आने वाला है. बरारी सीट पर भी आज कौन जीतेगा और कौन हारेगा इसका फैसला हो जाएगा. 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें, तो ये सीट JDU के उम्मीदवार बिजय सिंह को मिली थी. 2025 में फिर से उन्हें ही पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इस बार JDU और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है.
यहां पढ़ें 243 सीटों के नतीजे: LIVE: EC ने 7 सीटों पर दिया रूझान, बीजेपी 5 और RJD 2 पर आगे
किस पार्टी ने किसे बनाया उम्मीदवार?
बरारी सीट से कांग्रेस ने तौकीर आलम को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, JDU की तरफ से बिजय सिंह मैदान में हैं. AIMIM ने इन दोनों पार्टियों के चुनौती देने के लिए मो. मतीउर रहमान को टिकट दिया है. VVIP की तरफ से रतन कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, जन सुराज पार्टी ने प्रीतम प्रसून को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा, बहुजन समाज पार्टी की तरफ से द्वारिका मंडल को उम्मीदवार बनाया गया है. चुनावी मैदान में कई स्वतंत्र उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
2020 में किस पार्टी को कितने वोट मिले?
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| विजय सिंह | JDU | 81,752 |
| नीरज कुमार | राष्ट्रीय जनता दल (राजद) | 71,314 |
पिछले चुनावों के क्या रहे नतीजे?
बरारी सीट का चुनावी इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. इसमें शुरुआती चुनाव में 5 चुनाव कांग्रस ने जीते थे. RJD को भी 2 बार और BJP को भी 2 ही बार जीत मिली है. यहां पर कुल रजिस्टर्ड वोटर्स 2,71,982 बताए गए हैं. ये डेटा 2020 के मुताबिक है. वहीं, 2024 में इनकी संख्या बढ़कर 2,82,738 तक पहुंच गई. 2020 के चुनाव में इस सीट पर JDU का मुकाबला RJD और लोक जन शक्ति पार्टी (लोजपा) के साथ था.
बरारी से अभी 25453 (+17490) वोटों के साथ बिजय सिंह यादव आगे चल रहे हैं.
JDU के बिजय सिंह को अभी तक की मतगणना में 6456 (+ 3653) वोट मिल चुके हैं.
बरारी सीट पर JDU के बिजय सिंह अभी आगे चल रहे हैं.
बिहार चुनाव में पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई. उसके बाद अब मतगणना के शुरुआती रुझान दिखने लगे हैं. फिलहाल राज्य में BJP आगे जाती दिख रही है.
बिहार में मतगणना शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं.
आज बिहार चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. 8 बजे से मतगणना की जाएगी. बरारी सीट पर कड़ा मुकाबला कांग्रेस के तौकीर आलम और JDU की तरफ से बिजय सिंह मैदान के बीच देखने को मिल रहा है.










