---विज्ञापन---

बिहार
live

Banmankhi Election Result 2025 LIVE: बनमनखी सीट पर कृष्ण कुमार ऋषि और देव नारायण रजक के बीच मुकाबला, मतगणना शुरू

Banmankhi Election Result 2025 LIVE: बिहार के पूर्णिया जिले की बनमनखी सीट पर इस बार विधायक कौन होगा इसका फैसला आज होगा. इस सीट पर दूसरे फेज में 11 नवंबर को मतदान हुए थे. इस सीट पर मतगणना शुरू हो चुकी है. इस सीट पर बनमनखी सीट पर कृष्ण कुमार ऋषि और देव नारायण रजक के बीच मुकाबला है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Nov 14, 2025 09:45

Banmankhi Election Result 2025: बिहार के पूर्णिया जिले की बनमनखी सीट पर इस बार विधायक कौन होगा इसका फैसला आज होगा. इस सीट पर दूसरे फेज में 11 नवंबर को मतदान हुए थे. आज सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में जल्द ही ये साफ हो जाएगा कि आखिर बनमनखी सीट किसके हिस्से में जाएगी. बनमनखी सीट पर कृष्ण कुमार ऋषि और देव नारायण रजक के बीच मुकाबला है.

यहां पढ़ें: ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates

---विज्ञापन---

बनमनखी विधानसभा सीट से 2020 के चुनावी आंकड़े

बनमनखी विधानसभा पूर्णिया जिले का हिस्सा है जिसका लोकसभा क्षेत्र भी पूर्णिया ही है. वर्ष 2000 से अबतक यहां भाजपा का ही कब्जा बरकरार है. अबतक 6 बार इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की है. 1985 के बाद कांग्रेस की जीत पर ब्रेक लगा और उसके बाद से भारतीय जनता पार्टी व जनता दल का ही इसपर राज रहा.

यहां पढ़ें बिहार की 243 सीटों के नतीजे

---विज्ञापन---
उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
BJPकृष्ण कुमार ऋषि93,594
RJDउपेंद्र शर्मा65,851
निर्दलीयश्याम देव पासवान3,845

बनमनखी विधानसभा सीट से 2015 के चुनावी आंकड़े

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
BJPकृष्ण कुमार ऋषि59,053
RJDसंजीव कुमार पासवान58,345
निर्दलीयजय किशोर पासवान7,458

09:27 (IST) 14 Nov 2025
Banmankhi Election Result 2025 LIVE: कृष्ण कुमार ऋषि और देव नारायण रजक के बीच मुकाबला, मतगणना शुरू

बिहार के पूर्णिया जिले की बनमनखी सीट पर इस बार विधायक कौन होगा इसका फैसला आज होगा. इस सीट पर दूसरे फेज में 11 नवंबर को मतदान हुए थे. इस सीट पर मतगणना शुरू हो चुकी है. इस सीट पर बनमनखी सीट पर कृष्ण कुमार ऋषि और देव नारायण रजक के बीच मुकाबला है.

09:26 (IST) 14 Nov 2025
Banmankhi Election Result 2025 LIVE: बनमनखी विधानसभा सीट से 2020 के चुनावी आंकड़े

बनमनखी विधानसभा सीट से 2020 में BJP के कृष्ण कुमार ऋषि ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 93,594 वोट मिले थे. वहीं, लिस्ट में RJD उपेंद्र शर्मा भी हैं, जिसे हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें 65,851 वोट मिले थे.

First published on: Nov 14, 2025 06:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.