आज बिहार में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. इस बार बांकीपुर सीट पर राजद से रेखा गुप्ता मैदान में हैं, जिनके खिलाफ बीजेपी प्रत्याशी नितिन नबीन है.
Bankipur Election Result 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद अब प्रदेश की जनता को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. बिहार की चर्चित सीटों में से एक बांकीपुर में भी मतदान संपन्न होने के बाद से ही प्रत्याशियों की धड़कन मतगणना को लेकर तेज है, हालांकि 2020 में बांकीपुर की सीट पर कब्जा करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संतुष्ट नजर आ रही है. बांकीपुर सीट पर भी बिहार की अन्य विधानसभा सीटों के साथ मतगणना शुरू हो चुकी है और जल्दी ही नतीजों का ऐलान भी कर दिया जाएगा. बांकीपुर सीट की बात करें तो इस बार यहां राजद की रेखा गुप्ता और बीजेपी प्रत्याशी नितिन नबीन के बीच सीधी टक्कर है.
विधानसभा चुनाव 2020 में किसने मारी बाजी?
बिहार के बांकीपुर सीट पर पिछली बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नितिन नबीन ने बाजी मारी थी. उन्होंने 83068 वोटों से जीत दर्ज की, उनका कुल वोट शेयर 59.05 फीसदी रहा. उनके बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी लव सिन्हा रहे, जिन्हें 44032 मतदाताओं ने अपना वोट दिया लेकिन वो नितिन नबीन से अधिक मतदान पाने में असफल रहे.
ये भी पढ़ें- Hathua Election Result 2025: दूसरी बार भी क्या RJD हथुआ पर कायम रख पाएगी दबदबा या JDU मारेगी बाजी? आज होगा स्पष्ट
साल 2015 के विधानसभा चुनाव में किसकी हुई जीत?
बांकीपुर विधानसभा सीट हमेशा से ही चर्चित रही है, यहां से पिछले तीन विधानसभा चुनाव से भाजपा का ही दबदबा रहा है. विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे भी भाजपा की साइड रहे और उम्मीदवार नितिन नवीन ने 86759 वोटों से चुनाव जीता. उनका कुल वोट शेयर 60 प्रतिशत रहा और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कुमार आशीष को 39767 वोटों से हराया. चुनाव में कुमार आशीष को 46992 वोटों से संतोष करना पड़ा था.










