---विज्ञापन---

बिहार
live

Banka Assembly Election Result 2025: भाजपा के राम नारायण मंडल 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे, दूसरे नंबर पर कुंदन राॅय

Banka Assembly Election Result 2025: बिहार की बांका विधान सभा सीट पर आज तय हो जाएगा कि बदलाव होगा या फिर से बीजेपी इस सीट को अपने खाते में करने में सफल हो जाएगी. कुछ ही देर में विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम आने वाले हैं.

Author Written By: praveen vikram Author Published By : sachin ahlawat Updated: Nov 14, 2025 12:09
Banka Legislative Assembly, chunav result, bihar chunav result, Banka Legislative Assembly, bihar chunav result 2025, Banka Legislative Assembly, eletion result, Banka Legislative Assembly latest chunav news, Banka Legislative Assembly chunav news, Ramnarayan Mandal vs Kaushal Kumar, बिहार चुनाव 2025, बिहार चुनाव रिजल्ट, बांका विधान सभा बिहार चुनाव, रामनारायण मंडल, कौशल कुमार सिंह, बिहार चुनाव
Banka

Banka Assembly Election Result 2025: बिहार की बांका विधान सभा सीट पर भाजपा के राम नारायण मंडल आगे है. वह 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे है. दूसरे नंबर पर कुंदन राॅय है. इस सीट पर दूसरे चरण में यानी 11 नवंबर को मतदान हुआ था. इस सीट को बीजेपी का गढ़ भी कहा जाता है. यह सीट बांका लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है और इसमें बांका शहर, आसपास के ग्रामीण क्षेत्र और बाराहाट प्रखंड शामिल हैं.

खोई जमीन वापस पाने की कोशिश में जुटी आरजेडी

इस बार बांका सीट पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. भाजपा ने एक बार फिर रामनारायण मंडल पर भरोसा जताया है, जबकि जन स्वराज पार्टी से कौशल कुमार सिंह और CPI से संजय सिंह चुनावी मैदान में हैं. राजद भी इस सीट पर अपनी खोई जमीन वापस पाने की कोशिश में जुटी है. बांका सीट पर बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी और आरजेडी, कांग्रेस गठबंधन से कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. 2020 के विधानसभा चुनाव में बांका सीट पर BJP के कैंडिडेट राम नारायण मंडल ने 69762 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी. उन्होंने RJD प्रत्याशी जावेद इकबाल अंसारी को हराया। जावेद इकबाल के हिस्से 52934 वोट आए.

---विज्ञापन---

बांका विधान सभा सीट का इतिहास

बांका विधानसभा सीट पर अब तक यहां 20 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, जिनमें चार उपचुनाव भी शामिल हैं. इतिहास को देखें तो भाजपा (जिसमें जनसंघ की एक जीत भी शामिल है) ने 8 बार जीत दर्ज की है, कांग्रेस ने 7 बार, आरजेडी ने 2 बार, जबकि स्वतंत्र पार्टी और जनता पार्टी ने एक-एक बार जीत दर्ज कर चुकी हैं. पहले इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा, लेकिन 1985 के बाद पार्टी का प्रभाव खत्म हो गया. बाद में इस सीट पर भाजपा और राजद का वर्चस्व कायम रहा है.

2020 का विधान सभा चुनाव

2020 के विधान सभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार राम नारायण मंडल ने 69,762 मत प्राप्त करके जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे नंबर पर आरजेडी के उम्मीदवार जावेद इकबाल अंसारी को 52,934 वोट मिले थे। इसके अलावा RLSP पार्टी के उम्मीदवार कौशल कुमार सिंह 10,996 पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे.

---विज्ञापन---
उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकिसे कितने वोट
राम नारायण मंडलबीजेपी69,762
जावेद इकबाल अंसारीआरजेडी52,934

2015 का विधान सभा चुनाव

साल 2015 में हुए विधान सभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राम नारायण मंडल ने 52,379 वोट पाकर जीत दर्ज की थी. दूसरे स्थान पर आरजेडी के उम्मीदवार जफरुल होदा को 48,649 वोट मिले थे और BSP के उम्मीदवार अजीत कुमार सिंह 16,548 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे.

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकिसे कितने वोट
राम नारायण मंडलबीजेपी52,379
जफरुल होदाआरजेडी48,649

First published on: Nov 14, 2025 11:30 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.