बिहार में पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई. उसके बाद अब मतगणना के शुरुआती रुझान दिखने लगे हैं. फिलहाल राज्य में BJP आगे चल रही है.
---विज्ञापन---

Balrampur Election Result 2025 LIVE Updates: बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया गया. आज सभी सीटों पर कैंडिडेट की किस्मत का फैसला आने वाला है. बलरामपुर सीट पर भी आज कौन जीतेगा और कौन हारेगा इसका फैसला हो जाएगा. 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें, तो ये सीट CPI(ML)(L) राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन के उम्मीदवार महबूब आलम को मिली थी. 2025 में फिर से पार्टी ने उन्हें ही अपना उम्मीदवार बनाया.
यहां पढ़ें 243 सीटों के नतीजे: LIVE: EC ने 7 सीटों पर दिया रूझान, बीजेपी 5 और RJD 2 पर आगे
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन) पार्टी ने इस सीट पर फिर से अपने पुराने उम्मीदवार महबूब आलम पर भरोसा जताया. वहीं, बहुजन समाज पार्टी की तरफ से इस बार प्रिया कुमारी रॉय हैं. लोक जन शक्ति पार्टी (राम विलास) की उम्मीदवार संगीता देवी हैं. इसके अलावा, जन सुराज पार्टी ने अशब आलम को टिकट दिया. AIMIM के उम्मीदवार मोहम्मद आदिल हसन हैं. आजाद खान और आफताब आलम रुकनवी स्वतंत्र ही चुनाव लड़ रहे हैं.
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| महबूब आलम | CPI(ML)(L) | 104,489 |
| बरुण कुमार झा | VIP | 50,892 |
2020 के विधानसभा चुनाव में CPI(ML)(L) के उम्मीदवार महबूब आलम को जीत मिली थी. उन्हें जनता से 104,489 वोट मिले. दूसरे नंबर पर रहे VIP पार्टी के उम्मीदवार बरुण कुमार झा को उन्होंने 53,597 वोटों से हराया था. महबूब आलम का वोट शेयर 51.11 फीसदी रहा. वहीं, बरुण कुमार झा को 50,892 वोट मिले थे. LJNSP की तरफ से संगीता देवी को 8,949 वोट ही मिल पाए थे. साल 2010 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी को जीत मिली थी. 2015 में CPI(ML)(L) के महबूब आलम ने ये सीट जीती.
बिहार में पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई. उसके बाद अब मतगणना के शुरुआती रुझान दिखने लगे हैं. फिलहाल राज्य में BJP आगे चल रही है.
बिहार में मतगणना शुरू की जा चुकी है.
आज बिहार चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. 8 बजे से मतगणना की जाएगी. बलरामपुर सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन) पार्टी की तरफ से महबूब आलम को उतारा गया है.
न्यूज 24 पर पढ़ें बिहार, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।