---विज्ञापन---

बिहार
live

Bakhtiarpur Election Result 2025 Live: बख्तियारपुर पर अनिरुद्ध कुमार का लहराएगा मरचम या अरूण कुमार मारेंगे बाजी… शुरू हुई मतगणना

Bakhtiarpur Election Result 2025 Live Updates: बिहार की बख्तियारपुर विधानसभा सीट के चुनाव के नतीजे (Bihar Assembly Election Result) आज आएंगे. बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के अनिरुद्ध कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अरूण कुमार के बीच कड़ा मुकाबला है.

Author Written By: Nidhi Jain Author Published By : Aman Maheshwari Updated: Nov 14, 2025 09:13
Bakhtiarpur Election Result 2025

Bakhtiarpur Election Result 2025 Live Updates: आज बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. बिहार की बख्तियारपुर का रण कौन जीतेगा आज इसका फैसला हो जाएगा. बख्तियारपुर सीट पर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण यानी 06 नवंबर 2025 को मतदान (Bihar Chunav Result 2025) हुआ था. आज यानी 14 नवंबर को बिहार की सभी 243 सीटों पर का रिजल्ट आ रहा है. वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है.

बख्तियारपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार (Bihar Assembly Election Result 2025)

बिहार की बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के अनिरुद्ध कुमार उम्मीदवार है. इस सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की तरफ से अरूण कुमार उम्मीदवार हैं. इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अरुण कुमार एलजेपी (आर) के टिकट पर चुनाव उम्मीदवार हैं. यहां से जनसुराज की तरफ से बाल्मीकि सिंह उम्मीदवार हैं. इसके अलावा कई निर्दलीय उम्मीवार भी हैं. बख्तियारपुर सीट से कौन जीतेगा आज इसका फैसला हो जाएगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- NDA(100) MGB (71) | Bihar Election Result 2025 LIVE Updates: रुझानों में NDA का आकंड़ा 100 के पार, MGB 71 सीटों पर आगे

ये भी पढ़ें- ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates: EC ने 7 सीटों पर दिया रुझान, बीजेपी 5 और RJD 2 पर आगे

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Bhore (SC) Election Result 2025: भोरे (एससी) सीट से जन सुराज पार्टी ने दिया ट्रांसजेंडर प्रीति किन्नर को टिकट, टक्कर में हैं JDU, BSP, CPI(ML)(L) और AAP के उम्मीदवार

साल 2015 में चुनाव के नतीजे

पार्टीउम्मीदवारप्राप्त वोट
भाजपारणविजय सिंह61496
राष्ट्रीय जनता दलअनिरुद्ध कुमार53594

साल 2020 में चुनाव के नतीजे

पार्टीउम्मीदवारप्राप्त वोट
राष्ट्रीय जनता दलअनिरुद्ध कुमार89483
भाजपारणविजय सिंह68811

कैसे रहे हैं बख्तियारपुर विधानसभा सीट के पुराने चुनावी आंकड़े?

बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर चुनावी इतिहास की बात करें तो यहां पर 2015 के चुनाव में भाजपा के रणविजय सिंह जीते थे. उन्हें 61496 वोट प्राप्त हुए थे. राष्ट्रीय जनता दल के अनिरुद्ध कुमार रनर अप रहे थे उन्हें 53594 वोट प्राप्त हुए थे. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के अनिरुद्ध कुमार ने जीत हासिल की थी. उन्हें 89483 वोट मिले थे. इस साल भाजपा के रणविजय सिंह रनर अप रहे थे जिन्हें 68811 वोट प्राप्त हुए थे.

07:50 (IST) 14 Nov 2025
Bakhtiarpur Election Result 2025: किस चरण में हुआ था मतदान?

बख्तियारपुर सीट पर पहले चरण में 06 नवंबर 2025 को मतदान हुआ था, जिसके परिणाम आज आएंगे.

06:40 (IST) 14 Nov 2025
Bakhtiarpur Election Result 2025: आज 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

आज सुबह 8 बजे से बिहार में मतगणना शुरू होगी. इस बार बड़हरिया विधानसभा सीट से राजद ने अरुण कुमार गुप्ता को टिकट दिया है, जिनके खिलाफ जनता दल (यूनाइटेड) से इंद्रदेव सिंह चुनाव मैदान में हैं.

First published on: Nov 14, 2025 06:06 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.