---विज्ञापन---

बिहार
live

Baisi Election Result 2025 LIVE: बायसी सीट पर मतगणना शुरू, RJD के अब्दुस सुभान और BJP के विनोद कुमार के बीच मुकाबला

Baisi Election Result 2025 LIVE: बिहार की बायसी विधानसभा सीट पूर्णिया जिले में है. इस सीट पर दूसरे फेज में 11 नवंबर को मतदान हुए थे. ऐसे में अब मतों की गिनती शुरू हो चुकी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Nov 14, 2025 09:45

Baisi Election Result 2025 LIVE: बिहार की बायसी विधानसभा सीट पूर्णिया जिले में है. इस सीट पर दूसरे फेज में 11 नवंबर को मतदान हुए थे. वहीं, आज वोटों की गिनती जारी है. कुछ ही देर में ये साफ हो जाएगा कि आखिर इस बार बायसी सीट पर कौन विधायक होगा. बिहार चुनाव के मतदान की मतगणना आज यानी 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. इस सीट पर RJD के अब्दुस सुभान और BJP के विनोद कुमार के बीच मुकाबला है.

यहां पढ़ें: ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates

---विज्ञापन---

बायसी विधानसभा सीट से 2020 के चुनावी आंकड़े

2020 के चुनाव में ओवैसी की पार्टी एआईएमएईएम के प्रत्याशी सैयद रुकनुद्दीन अहमद चुनाव जीते थे. उन्होने भाजपा प्रत्याशी विनोद कुमार को मात दी थी. राजद के अब्दुस सुभान तीसरे नंबर पर रहे थे.

यहां पढ़ें बिहार की 243 सीटों के नतीजे

---विज्ञापन---
उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
सैयद रुकनुद्दीन अहमदAIMIM68,416
विनोद कुमारBJP52,043
अब्दुस सुभानRJD38,254

बायसी विधानसभा सीट से 2015 के चुनावी आंकड़े

2015 में राजद के अब्दुस सुभान ने निर्दलीय उम्मीदवार बिनोद कुमार को 38,740 वोटों के अंतर से हराया था. जो उनकी इस सीट से छठी जीत थी. इस सीट पर 2005 में निर्दलीय उम्मीदवार जीता और 2010 में भाजपा जीती. फिलहाल यह सीट एआईएमआईएम के पास है. इस सीट पर चार बार कांग्रेस और चार बार राजद जीत चुकी है.

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
अब्दुस सुभानRJD67,022
विनोद कुमारनिर्दलीय28,282
सैयद रुकनुद्दीन अहमदJAP(L)21,404

09:16 (IST) 14 Nov 2025
Baisi Election Result 2025 LIVE: बायसी सीट पर RJD के अब्दुस सुभान और BJP के विनोद कुमार के बीच मुकाबला

बायसी विधानसभा सीट पर RJD के अब्दुस सुभान और BJP के विनोद कुमार के बीच मुकाबला है. मतों की गिनती शुरू हो चुकी है और शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो गए हैं.

09:15 (IST) 14 Nov 2025
Baisi Election Result 2025 LIVE: बायसी विधानसभा सीट से 2020 के चुनावी आंकड़े

2020 के चुनाव में ओवैसी की पार्टी एआईएमएईएम के प्रत्याशी सैयद रुकनुद्दीन अहमद चुनाव जीते थे. उन्होने भाजपा प्रत्याशी विनोद कुमार को मात दी थी. राजद के अब्दुस सुभान तीसरे नंबर पर रहे थे.

First published on: Nov 14, 2025 06:53 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.