Baikunthpur Election Result 2025 LIVE Updates: बैकुंठपुर, गोपालगंज जिले में स्थित बिहार का एक प्रमुख विधानसभा क्षेत्र है. इस साल के चुनाव में इस विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होगा, यह आज तय हो जाएगा. बिहार की सभी सीटों पर 14 नवंबर यानी आज मतगणना हो रही है. पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इस सीट के लिए सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी. बिहार की 243 में से बैकुंठपुर विधानसभा का सीट क्रमांक 99 है. इस सीट पर सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मिथिलेश तिवारी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रेम शंकर प्रसाद के बीच माना जा रहा है.
बैकुंठपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार
साल 2025 के चुनाव में बैकुंठपुर विधानसभा सीट से यूं तो 2 पार्टी के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला बताया जा रहा है. लेकिन, यहां से एक तीसरी पार्टी भी सेंध मार सकती है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस विधानसभा सीट से मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया है. जबकि, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने प्रेम शंकर प्रसाद को इस सीट से खड़ा किया है. जबकि, इन दोनों पार्टी के उम्मीदवारों को जन सुराज पार्टी (JSP) के अजय प्रसाद से तगड़ी टक्कर मिल रही है. इस साल यहां से 22 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था, जिसमें से 7 उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में डटे हैं.
बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर 2020 के चुनाव के आंकड़े
साल 2020 के चुनाव में बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रेम शंकर प्रसाद विजयी रहे थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मिथिलेश तिवारी को हराया था. प्रेम शंकर प्रसाद को कुल 37.01% वोट और मिथिलेश तिवारी को 30.95% वोट मिले थे. प्रेम शंकर प्रसाद ने मिथिलेश तिवारी को 11,113 वोट के अंतर से पीछे छोड़ा था. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार के मंजीत कुमार सिंह ने 43,354 वोट पाया था, जो कुल मतदान का 23.67% था.
| पार्टी | उम्मीदवार | प्राप्त वोट |
| राष्ट्रीय जनता दल (RJD) | प्रेम शंकर प्रसाद | 67,807 |
| भारतीय जनता पार्टी (BJP) | मिथिलेश तिवारी | 56,694 |
बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर 2015 के चुनावी आंकड़े
साल 2015 के चुनाव में बैकुंठपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मिथिलेश तिवारी ने जीत हासिल किया था. उन्होंने जनता दल यूनाइटेड (JDU)के मंजीत कुमार सिंह को परास्त किया था. जहां तक वोटों की बात है तो मिथिलेश तिवारी को 35% मत मिले थे और मंजीत कुमार सिंह को 26% मत प्राप्त हुए थे. जहां तक इन दोनों में हार और जीत में अंतर की बात है, यह अंतर 14,115 वोट का था. वहीं, 23% वोट पाकर निर्दलीय उम्मीदवार मनोरमा देवी तीसरे स्थान पर रही थीं.
| पार्टी | उम्मीदवार | प्राप्त वोट |
| भारतीय जनता पार्टी (BJP) | मिथिलेश तिवारी | 56,162 |
| जनता दल यूनाइटेड (JDU) | मंजीत कुमार सिंह | 42,047 |










