बहादुरगंज विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में LJP के मो. कालीमुद्दीन ने बढ़त बनाई है. वह आगे चल रहे हैं और INC मसवर पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर 26 राउंड में वोटों की गिनती की जाएगी.
Bahadurganj Election Result 2025 LIVE: बिहार की बहादुरगंज विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होगा, इसका फैसला आज हो जाएगा. बिहार की सभी सीटों पर 14 नवंबर यानी आज मतगणना शुरू हो चुकी है. इस सीट पर शुरुआती रुझान भी आने लगे हैं. ऐसे में शुरुआती रुझानों में बहादुरगंज सीट पर LJP के मो. कालीमुद्दीन ने बढ़त बनाई है. वह आगे चल रहे हैं और INC मसवर पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर 26 राउंड में वोटों की गिनती की जाएगी. बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में फेज 2 में 11 नवंबर 2025 को मतदान हुए थे.
के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में फेज 2 में 11 नवंबर 2025 को मतदान हुए थे.
यहां पढ़ें बिहार की 243 सीटों के नतीजे
बिहार विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और सभी राजनीतिक दल जमीनी समीकरणों को साधने में जुटे हैं. किशनगंज जिले की बहादुरगंज विधानसभा सीट, जो कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र मानी जाती है, इस बार भी राजनीतिक दलों के लिए रणनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम है. पिछली बार के नतीजों और वर्तमान समीकरणों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि बहादुरगंज में इस बार का मुकाबला सिर्फ सीट जीतने का नहीं, बल्कि सियासी वर्चस्व और जनविश्वास को वापस पाने का भी है.
यहां पढ़ें: ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates
इस बार कौन-कौन मैदान में?
2020 में यहां से जीतने वाली एआईएमआईएम ने मोहम्मद तौसीफ आलम को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2020 में तौसीफ कांग्रेस के टिकट पर मैदान में थे. उस चुनाव में तौसीफ तीसरे नंबर पर रहे थे. तौसीफ 2005 से 2020 के बीच लगातार चार बार यहां से विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस ने मोहम्मद मसवर आलम को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, एनडीए की ओर से LJP (R) के मोहम्मद कलीमुद्दीन मैदान में हैं. प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने यहां वरुण कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
2015 के चुनाव में किसे मिली थी जीत?
| क्रमांक | उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | कितने मिले थे वोट |
| 1- | एम.डी. तौसीफ आलम | INC | 53,533 |
| 2- | अवध बिहारी सिंह | BJP | 39,591 |
| 3- | मो. मसवर आलम | JAP(L) | 33,638 |
2020 के चुनाव में किसे मिली थी जीत?
| क्रमांक | उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | कितने मिले थे वोट |
| 1- | मोहम्मद अंजार नईमी | AIMIM | 85,855 |
| 2- | लखन लाल पंडित | VIP | 40,640 |
| 3- | मोहम्मद तौसीफ आलम | INC | 30,204 |
2020 में यहां से जीतने वाली एआईएमआईएम ने मोहम्मद तौसीफ आलम को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2020 में तौसीफ कांग्रेस के टिकट पर मैदान में थे. उस चुनाव में तौसीफ तीसरे नंबर पर रहे थे. तौसीफ 2005 से 2020 के बीच लगातार चार बार यहां से विधायक रह चुके हैं.
बिहार की बहादुरगंज विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होगा, इसका फैसला आज हो जाएगा. बिहार की सभी सीटों पर 14 नवंबर यानी आज मतगणना हो रही है. इस सीट पर बहादुरगंज सीट पर INC के मो. मासावर आलम और LJP के मो. कालीमुद्दीन के बीच टक्कर है.










