---विज्ञापन---

बिहार
live

Bahadurganj Election Result 2025 LIVE: बहादुरगंज सीट पर LJP के मो. कालीमुद्दीन ने बनाई बढ़त, INC के मो. मसवर आलम से है मुकाबला

Bahadurganj Election Result 2025 LIVE: बिहार की बहादुरगंज विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होगा, इसका फैसला आज हो जाएगा. बिहार की सभी सीटों पर 14 नवंबर यानी आज मतगणना हो रही है. इस सीट पर बहादुरगंज सीट पर INC के मो. मासावर आलम और LJP के मो. कालीमुद्दीन के बीच टक्कर है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Nov 14, 2025 10:09

Bahadurganj Election Result 2025 LIVE: बिहार की बहादुरगंज विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होगा, इसका फैसला आज हो जाएगा. बिहार की सभी सीटों पर 14 नवंबर यानी आज मतगणना शुरू हो चुकी है. इस सीट पर शुरुआती रुझान भी आने लगे हैं. ऐसे में शुरुआती रुझानों में बहादुरगंज सीट पर LJP के मो. कालीमुद्दीन ने बढ़त बनाई है. वह आगे चल रहे हैं और INC मसवर पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर 26 राउंड में वोटों की गिनती की जाएगी. बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में फेज 2 में 11 नवंबर 2025 को मतदान हुए थे.

के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में फेज 2 में 11 नवंबर 2025 को मतदान हुए थे.

---विज्ञापन---

यहां पढ़ें बिहार की 243 सीटों के नतीजे

बिहार विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और सभी राजनीतिक दल जमीनी समीकरणों को साधने में जुटे हैं. किशनगंज जिले की बहादुरगंज विधानसभा सीट, जो कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र मानी जाती है, इस बार भी राजनीतिक दलों के लिए रणनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम है. पिछली बार के नतीजों और वर्तमान समीकरणों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि बहादुरगंज में इस बार का मुकाबला सिर्फ सीट जीतने का नहीं, बल्कि सियासी वर्चस्व और जनविश्वास को वापस पाने का भी है.

---विज्ञापन---

यहां पढ़ें: ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates

इस बार कौन-कौन मैदान में?

2020 में यहां से जीतने वाली एआईएमआईएम ने मोहम्मद तौसीफ आलम को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2020 में तौसीफ कांग्रेस के टिकट पर मैदान में थे. उस चुनाव में तौसीफ तीसरे नंबर पर रहे थे. तौसीफ 2005 से 2020 के बीच लगातार चार बार यहां से विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस ने मोहम्मद मसवर आलम को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, एनडीए की ओर से LJP (R) के मोहम्मद कलीमुद्दीन मैदान में हैं. प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने यहां वरुण कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

2015 के चुनाव में किसे मिली थी जीत?

क्रमांकउम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले थे वोट
1-एम.डी. तौसीफ आलमINC53,533
2-अवध बिहारी सिंहBJP39,591
3-मो. मसवर आलमJAP(L)33,638

2020 के चुनाव में किसे मिली थी जीत?

क्रमांकउम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले थे वोट
1-मोहम्मद अंजार नईमीAIMIM85,855
2-लखन लाल पंडितVIP40,640
3-मोहम्मद तौसीफ आलमINC30,204

10:11 (IST) 14 Nov 2025
Bahadurganj Election Result 2025 LIVE: बहादुरगंज सीट पर LJP के मो. कालीमुद्दीन ने बनाई बढ़त

बहादुरगंज विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में LJP के मो. कालीमुद्दीन ने बढ़त बनाई है. वह आगे चल रहे हैं और INC मसवर पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर 26 राउंड में वोटों की गिनती की जाएगी.

08:52 (IST) 14 Nov 2025
Bahadurganj Election Result 2025 LIVE: बहादुरगंज विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे

2020 में यहां से जीतने वाली एआईएमआईएम ने मोहम्मद तौसीफ आलम को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2020 में तौसीफ कांग्रेस के टिकट पर मैदान में थे. उस चुनाव में तौसीफ तीसरे नंबर पर रहे थे. तौसीफ 2005 से 2020 के बीच लगातार चार बार यहां से विधायक रह चुके हैं.

08:51 (IST) 14 Nov 2025
Bahadurganj Election Result 2025 LIVE: बहादुरगंज सीट पर मतों की गिनती शुरू

बिहार की बहादुरगंज विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होगा, इसका फैसला आज हो जाएगा. बिहार की सभी सीटों पर 14 नवंबर यानी आज मतगणना हो रही है. इस सीट पर बहादुरगंज सीट पर INC के मो. मासावर आलम और LJP के मो. कालीमुद्दीन के बीच टक्कर है.

First published on: Nov 14, 2025 06:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.