बिहार के सभी 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. दोपहर तक स्थिति साफ हो जाएगी कि जनता ने किस गठबंधन की सरकार को चुना है.
Aurangabad Election Result 2025 Live Updates: बिहार की औरंगाबाद विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होने वाला है, उसका फैसला आज हो जाएगा. बिहार की सभी सीटों पर 14 नवंबर यानी आज मतगणना होगी. दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी और आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. बिहार की 243 में से औरंगाबाद विधानसभा का सीट क्रमांक 223 है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी और इंडियन नेशनल कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. बता दें कि पिछली बार औरंगाबाद में कांग्रेस की सरकार बनी थी.
औरंगाबाद विधानसभा सीट के उम्मीदवार
औरंगाबाद विधानसभा सीट पर BJP के त्रिविक्रम नारायण सिंह और कांग्रेस के आनंद शंकर सिंह के बीच सीधी टक्कर की उम्मीद है. आनंद शंकर का औरंगाबाद विधानसभा में दबदबा रहा है लेकिन त्रिविक्रम सिंह को कमजोर समझना गलती होगी. इस सीट के लिए बहुजन समाज पार्टी से शक्ति कुमार मिश्रा और जन सुराज पार्टी से नन्द किशोर यादव भी खड़े हो रहे हैं. औरंगाबाद विधानसभा के लिए मतगणना के मामले में टक्कर देखने लायक रहेगी.
यहां पढे़ं सभी 243 सीटों के नतीजे…
पिछले दो विधानसभा चुनाव के आंकड़े
| साल | विजेता पार्टी | विजेता प्रत्याशी | विजेता के वोट | प्रमुख प्रतिद्वंदी पार्टी | प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी |
| 2015 | भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) | आनंद शंकर सिंह | 63,637 | BJP | रामधर सिंह |
| 2020 | भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) | आनंद शंकर सिंह | 70,018 | BJP | रामधर सिंह |
औरंगाबाद विधानसभा सीट से 2015 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के आनंद शंकर सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्हें चुनाव में कुल 63,637 वोट मिले थे. BJP के रामधर सिंह को 45,239 वोट मिल पाए थे. 2020 में भी औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह का ही पलड़ा भारी रहा था और उन्हें कुल 70,018 मत प्राप्त हुए थे. उन्होंने 2020 के चुनाव में भी रामधर सिंह को मात दी थी. इस बार का चुनाव रोचक रहने वाला है और आनंद शंकर जीत की हैट्रिक लगाने के लक्ष्य से उतरे हैं. हालांकि, BJP द्वारा उन्हें कड़ी टक्कर मिलने की पूरी उम्मीद है और पासा पलट भी सकता है.
बिहार के सभी 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. दोपहर तक स्थिति साफ हो जाएगी कि जनता ने किस गठबंधन की सरकार को चुना है.
औरंगाबाद विधानसभा सीट पर BJP के त्रिविक्रम नारायण सिंह और कांग्रेस के आनंद शंकर सिंह के बीच सीधी टक्कर की उम्मीद है. आनंद शंकर सिंह ने 2015 और 2020 में लगातार दो बार जीत हासिल की थी. अब देखना होगा कि क्या वो जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब होते हैं या नहीं?










