---विज्ञापन---

बिहार
live

Asthawan Election Result 2025 LIVE: अस्थावां सीट पर है JDU का 20 साल से दबदबा, क्या फिर लहरा पाएगी जीत का परचम? मतगणना जारी

Asthawan Election Result 2025 LIVE UPDATE: बिहार की अस्थावां विधानसभा सीट के चुनाव के नतीजे (Bihar Assembly Election Result) आज आएंगे. अस्थावां विधानसभा सीट पर जेडीयू के जितेंद्र कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के रवि रंजन कुमार के बीच कड़ा मुकाबला है.

Author Written By: Aman Maheshwari Author Published By : Aman Maheshwari Updated: Nov 14, 2025 09:34
Asthawan Election Result 2025

Asthawan Election Result 2025 LIVE UPDATE: बिहार चुनाव के नतीजे आज आएंगे. बिहार में नालंदा जिले की अस्थावां विधानसभा सीट पर कौन जीत हासिल करेगा इसका फैसला आज हो जाएगा. यहां पर पिछले कई सालों से जेडीयू का दबदबा कायम रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस सीट पर पहले चरण यानी 06 नवंबर 2025 को मतदान (Bihar Chunav Result 2025) हुआ था. आज यानी 14 नवंबर को बिहार की सभी 243 सीटों पर का रिजल्ट आ रहा है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस सीट पर जेडीयू और आरजेडी के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है. यहां पर एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला है.

यहां पढ़ें सभी 243 सीटों के रुझान- NDA (125) MGB (77) | Bihar Election Result 2025 LIVE Updates: राजधानी पटना में 4 सीटों पर BJP आगे

---विज्ञापन---

अस्थावां विधानसभा सीट से उम्मीदवार (Bihar Assembly Election Result 2025)

अस्थावां विधानसभा सीट पर जेडीयू के जितेंद्र कुमार और आरजेडी के रवि रंजन कुमार के बीच मुकाबला है. दोनों ही पार्टी ने अपने-अपने पुराने उम्मीदवारों पर पूरा विश्वास जताया है. अस्थावां विधानसभा सीट पर जेडीयू का दबदबा काफी अधिक है. पिछले चार बार के चुनाव से यहां पर जेडीयू जीत हासिल करती आई है.

---विज्ञापन---

साल 2015 में चुनाव के नतीजे

पार्टीउम्मीदवारप्राप्त वोट
जनता दल यूनाइटेडजितेंद्र कुमार58908
लोक जनशक्ति पार्टीछोटे लाल यादव48464

साल 2020 में चुनाव के नतीजे

पार्टीउम्मीदवारप्राप्त वोट
जनता दल यूनाइटेडजितेंद्र कुमार51525
राष्ट्रीय जनता दलअनिल कुमार39925

कैसे रहे हैं अस्थावां विधानसभा सीट के पुराने चुनावी आंकड़े?

अस्थावां विधानसभा सीट नालंदा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. यहां पुर पिछले काफी समय से जदयू की मजबूत पकड़ है. इस सीट पर जेडीयू ने जितेंद्र कुमार और राजद ने रवि रंजन कुमार के बीच मुकाबला है. जितेंद्र कुमार ने अस्थावां विधानसभा चुनाव परिणाम 2010 में 54175 मत प्राप्त किए थे. साल 2015 के चुनाव में जितेंद्र कुमार को 58908 मत मिले उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के छोटे लाल यादव को हराया था. छोटे लाल यादव को 48464 वोट मिले थे. 2020 के चुनाव में जितेंद्र कुमार को 51525 वोट मिले थे. उन्होंने 2020 में आरडेडी के अनिल कुमार को हराया था. अनिल कुमार को 2020 में 39925 वोट मिले थे. 2005 से जेडीयू के जितेंद्र कुमार ने यह सीट पर अपना दबदबा बनाए रखे हैं. इस बार देखना होगा कि जेडीयू का किला कौन भेद पाता है या फिर जितेंद्र कुमार पांचवी बार इस सीट पर अपनी जीत दर्ज कर पाते हैं?

09:29 (IST) 14 Nov 2025
Asthawan Election Result 2025 LIVE UPDATE: बिहार चुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गई

Asthawan Election Result 2025 LIVE UPDATE: बिहार चुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गई. पोस्टल बेलट की गिनती की जा रही है. कुछ ही देर में सीटों के रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

First published on: Nov 14, 2025 06:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.