---विज्ञापन---

बिहार
live

Arwal Election Result 2025 Live: काउंट‍िंग शुरू, अरवल विधानसभा सीट पर आज आएगा फैसला, सीपीआईएमएल और भाजपा आमने-सामने

Arwal vidhan sabha chunav elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के आज परिणाम आने वाले हैं. सभी की नजरें अरवल विधानसभा सीट पर हैं. इस सीट से सीपीआईएमएल से महानंद सिंह और भारतीय जनता पार्टी से मनोज शर्मा आमने सामने हैं. दोनों के भाग्य पर आज ताला लगेगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 14, 2025 08:06

Arwal Election Result 2025 Live: बिहार के लिए आज ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि आज विधानसभा 2025 के रिजल्ट आने वाले हैं. बिहार विधानसभा में भाग लेने वाले उम्मीदवार भी इस दिन का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे. आज कई उम्मीदवारों की किस्मत चमकेगी तो कई उम्मीदवारों के लिए बुरा दिन होगा. अरवल विधानसभा सीट से सीपीआईएमएल से महानंद सिंह और भारतीय जनता पार्टी से मनोज शर्मा आमने सामने हैं. दोनों की किस्मत का आज फैसला होगा, क्योंकि बिहार विधानसभा 2025 चुनाव की गिनती शुरू हो चुकी है.

अरवल विधानसभा सीट का इतिहास

साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में सीपीआईएमएल से महानंद सिंह और बीजेपी से दीपक शर्मा आमने सामने थे. महानंद शर्मा को 68,286 वोट मिले थे, जबकि दीपक ने 48,336 वोट प्राप्त किए थे.

---विज्ञापन---

अरवल विधानसभा चुनाव परिणाम (2015)

क्रमांकउम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटवोट शेयर (%)बढ़त (वोट)
1रवींद्र सिंहराष्ट्रीय जनता दल (राजद)55,29543%17,810
2चितरंजन कुमारभारतीय जनता पार्टी (भाजपा)37,48529%
3महानंद प्रसादभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (मुक्ति) (सीपीआई(एमएल)(एल))21,35416%

---विज्ञापन---

वहीं, साल 2015 में आरजेडी के रवींद्र सिंह ने बीजेपी के चितरंजन कुमार को हराया था. रवींद्र ने 55,295 वोट प्राप्त किए थे, जबकि चितरंदन को 37,485 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर महानंद प्रसाद थे, जिन्हें 21,354 वोट मिले थे.

अरवल विधानसभा चुनाव परिणाम (2020)

क्रमांकउम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटवोट शेयर (%)बढ़त (वोट)
1महानंद सिंहभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (मुक्ति) (सीपीआई(एमएल)(एल))68,28647.18%19,950
2दीपक शर्माभारतीय जनता पार्टी (भाजपा)48,33633.40%
3सुभाष चंद्र यादवराष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी)7,9415.49%

अरवल का जातीय समीकरण

अरवल पहले जहानाबाद जिले का हिस्सा था. लेकिन साल 2001 में इसे अलग जिले के रूप में जगह मिली. जनसंख्या के मुताबिक अरवल बिहार का तीसरा सबसे कम आबादी वाला जिला है.

अरवल में 90.48 प्रतिशत लोग हिंदू रहते हैं, जबकि 9.17 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है. भाषा के मामले में 86.53 प्रतिशत लोग मगही बोलते हैं, इसके बाद हिंदी (8.11 प्रतिशत) और उर्दू (4.96 प्रतिशत) लोग बोलते हैं. पिछले 4 विधानसभा चुनाव में अलग-अलग पार्टियों ने जीत हासिल की है. अरवल से कृष्णानंदन प्रसाद सिंह ने 1980 से लेकर 1990 तक यानी 3 बार लगातार जीत हासिल की थी. इसके बाद कोई इस सीट पर ऐसा कारनाम नहीं कर पाया.

First published on: Nov 14, 2025 07:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.