---विज्ञापन---

बिहार
live

Araria Election Result 2025 LIVE: अररिया सीट पर INC के अबिदुर रहमान और JD(U) के शगुफ्ता अजीम आमने-सामने, वोटों की गिनती शुरू

Araria Election Result 2025 LIVE : अररिया विधानसभा सीट के चुनाव (Bihar Chunav Natije 2025) पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अबिदुर रहमान और जनता दल (यूनाइटेड) उम्मीदवार शगुफ्ता अजीम के बीच मुकाबला है, जो साल 2020 चुनाव में आमने-सामने थे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Nov 14, 2025 09:37
Araria Vidhan Sabha

Araria Election Result 2025 LIVE : बिहार की अररिया विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होगा, यह आज तय हो जाएगा. बिहार की सभी सीटों पर 14 नवंबर यानी आज मतगणना शुरू हो चुकी है. इस सीट पर सीधा मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार अबिदुर रहमान और जनता दल (यूनाइटेड) की उम्मीदवार शगुफ्ता अजीम के बीच माना जा रहा है. पिछली बार इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत हुई थी. इस सीट पर पहले चरण में छह नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इस सीट के लिए सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी. बिहार की 243 में से अररिया विधानसभा का सीट क्रमांक 49 है.

यहां पढ़ें बिहार की 243 सीटों के नतीजे

---विज्ञापन---

अररिया विधानसभा सीट से उम्मीदवार

बता दें कि कांग्रेस ने अररिया विधानसभा सीट से अबिदुर रहमान पर भरोसा जताया है. वह इस सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वहीं जनता दल (यूनाइटेड) ने शगुफ्ता अजीम को टिकट दिया है. अबिदुर रहमान जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं शगुफ्ता अजीम को भी संभावित विजेता उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है. यहां पर इस बार भी कांग्रेस का उम्मीदवार दूसरी पार्टियों के उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दे सकता है.

यहां पढ़ें: ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates

---विज्ञापन---

अररिया विधानसभा सीट से 2020 के चुनावी आंकड़े

बता दें कि अररिया विधानसभा सीट से साल 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अबिदुर रहमान जीते थे. उन्हें 103,054 वोट मिले थे और उन्होंने जनता दल (यूनाइटेड) की उम्मीदवार शगुफ्ता अजीम को 47,936 वोटों से हराया था. शगुफ्ता अजीम को उस चुनाव में 55,118 वोट मिले थे, वहीं तीसरे नंबर के उम्मीदवार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के उम्मीदवार मोहम्मद राशिद अनवर थे, जिन्हें केवल 8,924 वोट ही मिल पाए थे.

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकिसे मिले वोट
अबिदुर रहमानकांग्रेस103,054
शगुफ्ता अजीमजनता दल (यूनाइटेड)55,118

अररिया विधानसभा सीट से 2015 के चुनावी आंकड़े

साल 2015 के चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार अबिदुर रहमान जीते थे. उन्हें 92667 मत मिले थे और उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार अजय कुमार झा को 40044 मतों से हराया था. उन्हें 52623 मत ही मिले थे. बता दें कि यह सीट मुस्लिम बहुल क्षेत्र में आती है. इस सीट के चुनावी नतीजे देखें तो पिछली कई बार से एक ही उम्मीदवार दो बार जीतता रहा है. 2005 में BJP को दो बार जीत मिली. इसके बाद लोजपा को 2009 व 2010 में जीत हासिल हुई.

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकिसे मिले वोट
अबिदुर रहमानकांग्रेस92667
अजय कुमार झाजलोक जनशक्ति पार्टी52623

07:50 (IST) 14 Nov 2025
Araria Election Result 2025 LIVE: अररिया सीट पर अबिदुर रहमान और शगुफ्ता अजीम आमने-सामने

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का दिन आज है. अररिया सीट पर अबिदुर रहमान और शगुफ्ता अजीम आमने-सामने हैं. थोड़ी देर में मतगणा शुरू होगी.

07:49 (IST) 14 Nov 2025
Araria Election Result 2025 LIVE: अररिया विधानसभा सीट से 2020 के चुनावी आंकड़े

अररिया विधानसभा सीट से साल 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अबिदुर रहमान जीते थे. उन्हें 103,054 वोट मिले थे और उन्होंने जनता दल (यूनाइटेड) की उम्मीदवार शगुफ्ता अजीम को 47,936 वोटों से हराया था.

First published on: Nov 14, 2025 06:50 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.