बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का दिन आज है. अररिया सीट पर अबिदुर रहमान और शगुफ्ता अजीम आमने-सामने हैं. थोड़ी देर में मतगणा शुरू होगी.
Araria Election Result 2025 LIVE : बिहार की अररिया विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होगा, यह आज तय हो जाएगा. बिहार की सभी सीटों पर 14 नवंबर यानी आज मतगणना शुरू हो चुकी है. इस सीट पर सीधा मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार अबिदुर रहमान और जनता दल (यूनाइटेड) की उम्मीदवार शगुफ्ता अजीम के बीच माना जा रहा है. पिछली बार इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत हुई थी. इस सीट पर पहले चरण में छह नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इस सीट के लिए सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी. बिहार की 243 में से अररिया विधानसभा का सीट क्रमांक 49 है.
यहां पढ़ें बिहार की 243 सीटों के नतीजे
अररिया विधानसभा सीट से उम्मीदवार
बता दें कि कांग्रेस ने अररिया विधानसभा सीट से अबिदुर रहमान पर भरोसा जताया है. वह इस सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वहीं जनता दल (यूनाइटेड) ने शगुफ्ता अजीम को टिकट दिया है. अबिदुर रहमान जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं शगुफ्ता अजीम को भी संभावित विजेता उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है. यहां पर इस बार भी कांग्रेस का उम्मीदवार दूसरी पार्टियों के उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दे सकता है.
यहां पढ़ें: ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates
अररिया विधानसभा सीट से 2020 के चुनावी आंकड़े
बता दें कि अररिया विधानसभा सीट से साल 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अबिदुर रहमान जीते थे. उन्हें 103,054 वोट मिले थे और उन्होंने जनता दल (यूनाइटेड) की उम्मीदवार शगुफ्ता अजीम को 47,936 वोटों से हराया था. शगुफ्ता अजीम को उस चुनाव में 55,118 वोट मिले थे, वहीं तीसरे नंबर के उम्मीदवार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के उम्मीदवार मोहम्मद राशिद अनवर थे, जिन्हें केवल 8,924 वोट ही मिल पाए थे.
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | किसे मिले वोट |
| अबिदुर रहमान | कांग्रेस | 103,054 |
| शगुफ्ता अजीम | जनता दल (यूनाइटेड) | 55,118 |
अररिया विधानसभा सीट से 2015 के चुनावी आंकड़े
साल 2015 के चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार अबिदुर रहमान जीते थे. उन्हें 92667 मत मिले थे और उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार अजय कुमार झा को 40044 मतों से हराया था. उन्हें 52623 मत ही मिले थे. बता दें कि यह सीट मुस्लिम बहुल क्षेत्र में आती है. इस सीट के चुनावी नतीजे देखें तो पिछली कई बार से एक ही उम्मीदवार दो बार जीतता रहा है. 2005 में BJP को दो बार जीत मिली. इसके बाद लोजपा को 2009 व 2010 में जीत हासिल हुई.
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | किसे मिले वोट |
| अबिदुर रहमान | कांग्रेस | 92667 |
| अजय कुमार झा | जलोक जनशक्ति पार्टी | 52623 |
अररिया विधानसभा सीट से साल 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अबिदुर रहमान जीते थे. उन्हें 103,054 वोट मिले थे और उन्होंने जनता दल (यूनाइटेड) की उम्मीदवार शगुफ्ता अजीम को 47,936 वोटों से हराया था.










