---विज्ञापन---

बिहार
live

Amour Election Result 2025 LIVE: अमौर सीट पर INC से अब्दुल जलील मस्तान और JD(U) से सबा जफर चुनावी मैदान में, मतगणना शुरू

Amour Election Result 2025 LIVE: बिहार की अमौर विधानसभा सीट पर इस बार विधायक कौन बनेगा इसका फैसला कुछ ही देर में हो जाएगा. मतगणना शुरू हो चुकी है और जल्द ही नतीजे हमारे सामने होंगे. इस सीट पर INC से अब्दुल जलील मस्तान और DU से सबा जफर चुनावी मैदान में हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Nov 14, 2025 09:45

Amour Assembly Election Result 2025: बिहार की अमौर विधानसभा सीट पर इस बार विधायक कौन बनेगा इसका फैसला कुछ ही देर में हो जाएगा. मतगणना शुरू हो चुकी है और जल्द ही नतीजे हमारे सामने होंगे. बता दें कि इस सीट पर मतदान फेज 2 में 11 नवंबर 2025 को हुआ था और आज यानी 14 नवंबर को मतगणा शुरू हो चुकी है.

यहां पढ़ें बिहार की 243 सीटों के नतीजे

---विज्ञापन---

इस बार कौन हैं प्रत्याशी

इस सीट पर इस बार कांग्रेस से अब्दुल जलील मस्तान, AIMIM से अख्तरुल ईमान, JDU से सबा जफर और जनसुराज पार्टी से अफरोज आलम चुनावी मैदान में थे. अब जल्द ही ये साफ हो जाएगा कि अमौर सीट किसके खाते में आएगी.

यहां पढ़ें: ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates

---विज्ञापन---

अमौर विधानसभा सीट पर इस बार क्या है माहौल?

इस बार अमौर का चुनावी माहौल त्रिकोणीय और बेहद दिलचस्प है. इस बार कुल नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें मुख्य मुकाबला इन दिग्गजों के बीच माना जा रहा है:

AIMIM: मौजूदा विधायक अख्तरुल ईमान (जीत के प्रबल दावेदार).

JDU (NDA): सबा जफर (NDA के लिए सीट वापस पाना बड़ी चुनौती).

कांग्रेस: अब्दुल जलील मस्तान (कांग्रेस के पास लोकसभा 2024 की बढ़त).

जनसुराज: अफरोज आलम.

अमौर विधानसभा सीट से 2020 के चुनावी आंकड़े

उम्मीदवार के नामपार्टी के नामकितने मिले वोट
AIMIMअख्तरुल ईमान94,459
JDUसबा जफर41,944
INCअब्दुल जलील मस्तान31,863

अमौर विधानसभा सीट से 2015 के चुनावी आंकड़े

उम्मीदवार के नामपार्टी के नामकितने मिले वोट
INCअब्दुल जलील मस्तान100,135
BJP सबा जफर48,138
शिवसेनाअनिमा दास4,393

09:12 (IST) 14 Nov 2025
Amour Election Result 2025 LIVE: अमौर सीट पर मतों की गिनती शुरू

बिहार चुनाव 2025 के नतीजों का दिन आज है. इस सीट पर INC और JD(U) के बीच मुकाबला है. शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो गए हैं.

09:11 (IST) 14 Nov 2025
Amour Election Result 2025 LIVE: अमौर सीट पर INC से अब्दुल जलील मस्तान और DU से सबा जफर चुनावी मैदान में

बिहार की अमौर विधानसभा सीट पर इस बार विधायक कौन बनेगा इसका फैसला कुछ ही देर में हो जाएगा. मतगणना शुरू हो चुकी है और जल्द ही नतीजे हमारे सामने होंगे. इस सीट पर INC से अब्दुल जलील मस्तान और DU से सबा जफर चुनावी मैदान में हैं.

First published on: Nov 14, 2025 06:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.