---विज्ञापन---

बिहार
live

Alamnagar Election Result 2025 LIVE: आलमनगर में नरेंद्र नारायण यादव का मुकाबला नबीन कुमार के साथ, मतगणना शुरू

Alamnagar Election Result 2025 LIVE Updates: बिहार में दो चरणों में चुनाव हुआ. इसके पहले चरण में 6 नवंबर को और दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान हुआ. आज बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. जानिए आलमनगर सीट पर इस बार कौन-कौन से कैंडिडेट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं?

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Nov 14, 2025 08:08
Alamnagar Election Result 2025
Photo Credit- News24GFX

Alamnagar Election Result 2025 LIVE Updates: बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया गया. आज सभी सीटों पर कैंडिडेट की किस्मत का फैसला आने वाला है. आलमनगर सीट पर भी आज कौन जीतेगा और कौन हारेगा इसका फैसला हो जाएगा. 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें, तो ये सीट जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार को मिली थी. इस बार JDU और VIP के उम्मीदवार के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

किस पार्टी ने किसे बनाया उम्मीदवार?

राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी ने उम्मीदवार के तौर पर मोहन शर्मा को उतारा है. जन सुराज पार्टी ने सुबोध कुमार सुमन को अपना उम्मीदवार बनाया है. विकासशील इंसान पार्टी ने नबीन कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है. नरेंद्र नारायण यादव को फिर से JDU ने चुनावी मैदान में उतारा है. नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया ने अख्तर मंसूरी को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा, कई स्वतंत्र उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं.

---विज्ञापन---

2020 में किस पार्टी को कितने वोट मिले?

प्रत्याशीपार्टीवोट
नरेंद्र नारायण यादव जनता दल (यूनाइटेड)102,517
नवीन कुमारराष्ट्रीय जनता दल (राजद)73,837 

पिछले चुनावों के क्या रहे नतीजे?

2020 विधानसभा चुनाव में नरेंद्र नारायण यादव को जनता दल (यूनाइटेड) ने उतारा था. उनको 102,517 वोट मिले थे. नारायण यादव ने इस सीट पर 28,680 वोटों से आलमनगर सीट को जीता था. उनका वोट शेयर 48.17 फीसदी रहा. 1952 में पहले चुनाव में सोशलिस्ट पार्टी ने जीत हासिल की. 1957 से 1972 तक यदुनंदन झा और विद्याकर कवि (कांग्रेस) ने 5 बार जीत हासिल की. इसके बाद 1977 और 1980, 1985 और 1990 में बीरेन्द्र कुमार सिंह ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की.

---विज्ञापन---
08:16 (IST) 14 Nov 2025
Alamnagar Election Result 2025 LIVE: मतगणना हुई शुरू

बिहार में मतगणना शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं.

06:31 (IST) 14 Nov 2025
Alamnagar Election Result 2025: 8 बजे से होगी मतगणना

आज बिहार चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. 8 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी. नरेंद्र नारायण यादव को फिर से JDU चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, विकासशील इंसान पार्टी ने नबीन कुमार चुनावी मैदान में हैं.

First published on: Nov 14, 2025 06:29 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.