---विज्ञापन---

बिहार
live

Agiaon Election Result 2025 LIVE: अगिआंव में आसान नहीं होगी एनडीए की राह, आज होगा फैसला

Agiaon Election Result 2025 LIVE: अगिआंव में आसान नहीं होगी एनडीए की राह, आज होगा फैसला बिहार चुनाव 2025 के नतीजों का आज ऐलान होना है. अगिआंव विधानसभा सीट पर एनडीए के लिए राह बिल्कुल भी आसान नहीं होगी. कम्युनिस्ट पार्टी ने 2024 के उपचुनाव में भी इस सीट पर जीत का परचम लहराया था.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Nov 14, 2025 07:38
Agiaon Election Result 2025

Agiaon Election Result 2025: बिहार में एनडीए का फिर राज होगा या महागठबंधन इस बार बाजी मारने में सफल रहेगा इसका फैसला आज हो जाएगा. 243 विधानसभा सीटों की मतगणना आज होनी है. भोजपुर जिले की अगिआंव (एससी) सीट पर हर किसी की निगाहें रहने वाली हैं. पिछले चुनाव में जेडीयू को बीजेपी के साथ आने के बाद इस सीट पर बुरी तरह से पटखनी खानी पड़ी थी.

कम्युनिस्ट पार्टी ने 2020 के विधानसभा चुनावों में तो बाजी मारी ही थी इसके साथ ही 2024 में हुए उपचुनावों में भी पार्टी का दबदबा देखने को मिला था. बीजेपी की ओर से इस बार टिकट महेश पासवान को दिया गया है, जबकि कम्युनिस्ट पार्टी का वर्चस्व बरकरार रखने की जिम्मेदारी सिंह प्रकाश रंजन के कंधों पर होगी.

---विज्ञापन---

अगिआंव Election Key Candidates 2025

अगिआंव विधानसभा सीट से बीजेपी ने इस बार महेश पासवान को मैदान में उतारा है. वहीं, कम्युनिस्ट पार्टी ने अपना दबदबा कायम रखने का जिम्मा सिंह प्रकाश रंजन को दिया है. 2024 के उपचुनावों में कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से शिव प्रकाश रंजन ने 73,460 वोटों के साथ बड़ी जीत दर्ज की थी. जेडीयू दूसरे नंबर पर रही थी, लेकिन उन्हें सिर्फ 43,625 वोट मिले थे.

यही वजह है कि पार्टी ने उन पर विधानसभा चुनाव में भी भरोसा दिखाया है. जेडीयू ने उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारा था, लेकिन पार्टी को एकतरफा हार झेलनी पड़ी थी. इसी कारण बीजेपी ने इस सीट से महेश पासवान को मौका दिया है. एनडीए की कोशिश अगिआंव में इस बार जीत का परचम लहराने की होगी, तो महागठबंधन इस सीट पर अपना विजयी अभियान 2025 में भी जारी रखना चाहेगा.

---विज्ञापन---

Agiaon Election Result 2020: कम्युनिस्ट पार्टी ने मारी थी बाजी

पार्टीउम्मीदवारवोटप्रतिशत (%)±%
सीपीआई(एमएल)एलमनोज मंजिल86,32761.39
जेडीयूप्रभुनाथ प्रसाद37,77726.87−13.16
एलजेपीराजेश्वर पासवान4,9723.54

Agiaon Election Result 2015: जेडीयू ने चखा था जीत का स्वाद

पार्टीउम्मीदवारवोटप्रतिशत (%)±%
जेडीयूप्रभुनाथ प्रसाद52,27640.03
भाजपाशिवेश कुमार37,57228.77
सीपीआई(एमएल)एलमनोज मंजिल31,78924.34

First published on: Nov 14, 2025 07:38 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.