---विज्ञापन---

प्रदेश

LJP R full Winner list: बिहार में चिराग पासवान के खाते में आईं 19 सीटें, कहां-कहां से मिली जीत

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बंपर जीत मिली है. अभी तक सामने आए रुझानों में NDA 207 सीटों पर आगे नजर आ रही है. इसमें कई सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार जीत भी चुके हैं. एनडीए के पांचों पांडव जदयू, बीजेपी, लोजपा (रामविलास), हम और राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने गजब का प्रदर्शन किया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Nov 14, 2025 23:14

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बंपर जीत मिली है. अभी तक सामने आए रुझानों में NDA 207 सीटों पर आगे नजर आ रही है. इसमें कई सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार जीत भी चुके हैं. एनडीए के पांचों पांडव जदयू, बीजेपी, लोजपा (रामविलास), हम और राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने गजब का प्रदर्शन किया है. यूं तो एनडीए के सभी साथियों का इस जीत में अहम योगदान है. लेकिन पीएम मोदी के हनुमान कहे जाने वाले चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने उम्मीद से कहीं आगे बढ़कर रिजल्ट प्राप्त किया है. चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के हिस्से में 19 सीटें आई हैं.

आइए जानते हैं कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की पार्टी को कौन-कौन सी सीट मिली-

---विज्ञापन---
क्रमांकविधानसभा सीटविजयी उम्मीदवारकितने मिले वोट
1-सुगौलीराजेश कुमार उर्फ ​​बब्लू गुप्ता98875
2-गोविंदगंजराजू तिवारी96034
3-बेलसंडअमित कुमार82076
4-कस्बानितेश कुमार सिंह86877
5-बलरामपुरसंगीता देवी80459
6-सिमरी बख्तियारपुरसंजय कुमार सिंह109699
7-बोचाहनबेबी कुमारी108186
8-दरौलीविष्णु देव पासवान83014
9-महुआसंजय कुमार सिंह87641
10-बखरीसंजय कुमार98511
11-परबत्ताबाबूलाल शोर्य118677
12-नाथनगरमिथुन कुमार118143
13-बख्तियारपुरअरुण कुमार 88520
14-चेनारीमुरारी प्रसाद गौतम95579
15-देहरीराजीव रंजन सिंह104022
16-शेरघाटीउदय कुमार सिंह77270
17-राजौलीविमल राजबंशी90272
18-गोविंदपुरबिनीता मेहता72581
19-नाथनगरमिथुन कुमार118143

---विज्ञापन---
First published on: Nov 14, 2025 10:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.