बिहार की बेलदौर विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू हो गई है. इस सीट पर पन्ना लाल पटेल, मिथिलेश कुमार निषाद, राहुल कुमार बसु और गजेंद्र कुमार के बीच टक्कर है.
Beldaur Election Result 2025: बिहार की बेलदौर विधानसभा सीट पर जेडीयू का दबदबा रहा है. ये विधानसभा सीट बिहार की अहम सीटों की लिस्ट में आती है. बेलदौर सीट पर पहले चरण यानी 6 नवंबर को चुनाव हो चुके हैं. वहीं आज यानी14 नवंबर को चुनावी नतीजे आने वाले हैं. आज पता चल जाएगा कि किस पार्टी के उम्मीदवार के सिर पर इस सीट का ताज सजेगा. जेडीयू, कांग्रेस और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों के बीच इस सीट पर कड़ी टक्कर है.
यहां पढ़ें बिहार की 243 सीटों के नतीजे
चुनावी मैदान में कौन-कौन?
जेडीयू से इस बार चुनावी मैदान में पन्ना लाल पटेल को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इनके साथ ही कांग्रेस से मिथिलेश कुमार निषाद, आप से राहुल कुमार बसु और जन सुराज पार्टी से गजेंद्र कुमार सिंह चुनाव में खड़े हैं. इन 4 उम्मीदवारों के साथ-साथ चुनावी मैदान में बहुजन समाज पार्टी के विद्या नंद यादव, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से सुनीता शर्मा, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से अजय कुमार, गरीबजनता पार्टी लोकतांत्रिक से अटल बिहारी, भागीदारी पार्टी(पी) से अवधेश कुमार पंडित और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से जमील अहमद भी चुनावी मैदान में उतरे हैं.
यहां पढ़ें 243 सीटों के नतीजे: ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates
साल 2020 में किसके सिर सजा ताज?
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | वोट |
| पन्ना लाल सिंह | जेडीयू | 56,541 |
| डॉ. चंदन यादव | कांग्रेस | 51,433 |
| मिथिलेश कुमार निषाद | लोक जन शक्ति पार्टी | 31,229 |
साल 2020 के चुनावी नतीजों की बात करें तो 2020 में इस सीट पर जेडीयू ने कब्जा किया था. जेडीयू के पन्ना लाल सिंह ने 56,541 वोट्स हासिल की थी. पन्ना लाल सिंह ने इस सीट पर 5,108 वोट्स से जीत दर्ज कराई थी. इसके साथ ही दूसरे नंबर पर कांग्रेस के डॉ. चंदन यादव थे और उन्होंने 51,433 वोट्स हासिल की थी. वहीं तीसरे नंबर पर लोक जन शक्ति पार्टी की मिथिलेश कुमार निषाद ने 31,229 वोट जीतकर अपनी जगह बनाई थी.
2015 के नतीजे
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | वोट |
| पन्ना लाल सिंह पटेल | जेडीयू | 63,216 |
| मिथिलेश कुमार निषाद | लोक जन शक्ति पार्टी | 49,691 |
| विजय कुमार पांडव | निर्दलीय | 15,604 |
2015 में भी इस विधानसभा सीट पर जेडीयू ने अपनी जीत हासिल की थी. जेडीयू के पन्ना लाल सिंह पटेल ने 63,216 वोट जीतकर पहले नंबर की पोजीशन हासिल की थी. पन्ना लाल सिंह पटेल ने ये जीत 13,525 वोट से हासिल की थी. दूसरे नंबर पर लोक जन शक्ति पार्टी की मिथिलेश कुमार निषाद थे और उन्होंने 49,691 वोट हासिल की थी. इसके साथ ही तीसरे नंबर पर निर्दलीय विजय कुमार पांडव ने 15,604 वोट हासिल कर अपनी जगह बनाई थी.
साल 2020 के चुनावी नतीजों की बात करें तो 2020 में इस सीट पर जेडीयू ने कब्जा किया था. जेडीयू के पन्ना लाल सिंह ने 56,541 वोट्स हासिल की थी. पन्ना लाल सिंह ने इस सीट पर 5,108 वोट्स से जीत दर्ज कराई थी.
बिहार की बेलदौर विधानसभा सीट पर पहले चरण यानी 6 नवंबर को चुनाव हुए थे. जेडीयू से इस बार चुनावी मैदान में पन्ना लाल पटेल को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इनके साथ ही कांग्रेस से मिथिलेश कुमार निषाद, आप से राहुल कुमार बसु और जन सुराज पार्टी से गजेंद्र कुमार सिंह चुनाव में खड़े हैं.










