---विज्ञापन---

प्रदेश
live

Begusarai Election Result 2025: बेगुसराय में कांग्रेस बनाम बीजेपी की टक्कर, कौन बनाएगा जीत का रिकॉर्ड?

Begusarai Election Result 2025: बिहार की बेगुसराय विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. देखना दिलचस्प होगा कि ये ताज किसके सिर सजेगा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 14, 2025 06:13
Begusarai Election Result 2025
भापजा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

Begusarai Election Result 2025: बेगुसराय विधानसभा सीट ने बिहार के राजनीतिक क्षेत्र में अहस रोल निभाया है. ये राज्य के 38 जिलों में से एक है. इस सीट पर पहले फेज यानी 6 नवंबर को चुनाव हुआ था. वहीं आज चुनावी नतीजे भी कुछ ही देर में सामने आने वाले हैं. बेगुसराय विधानसभा सीट पर कांग्रेस, आप, भाजपा और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

इन उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला?

एनडीए गठबंधन ने भाजपा के कुंदन कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं महागठबंधन से कांग्रेस की अमिता भूषण चुनाव में खड़ी है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी से मीरा सिंह और जन सुराज पार्टी से सुरेंद्र कुमार सहानी चुनाव में आमने-सामने खड़े हैं. इन चारों उम्मीदवारों में से किसी एक उम्मीदवार के सिर आज बेगुसराय विधानसभा सीट की जीत का ताज सजने वाला है.

---विज्ञापन---

2025 चुनाव के अन्य उम्मीदवार

2025 के विधानसभा चुनाव के बाकी उम्मीदवारों की बात करें तो भाजपा, कांग्रेस, आप और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों के साथ और भी पार्टी के उम्मीदवार इस रेस में शामिल हैं. बहुजन समाज पार्टी से मोहम्मद अब्दुल हक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से गौतम कुमार, जनशक्ति जनता दल के रामकृष्ण महतो और निर्दलीय अरुण कुमार और मोहम्मद गफ्फार खान भी चुनावी मैदान में उतरे हैं.

साल 2020 के चुनावी नतीजे

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामवोट
कुंदन कुमारभाजपा74217
अमिता भूषणकांग्रेस69663
राजेश कुमारनिर्दलीय18002

पिछले साल 2020 में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा किया था. भाजपा के कुंदन कुमार ने 4554 सीट से इस बेगुसराय विधानसभा सीट को जीतकर अपने सिर ताज सजाया था. चुनावी रिजल्ट में कुंदन ने कांग्रेस की अमिता भूषण और निर्दलीय उम्मीदवार राजेश कुमार को हराया था.

---विज्ञापन---

2015 के चुनावी नतीजे

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामवोट
अमिता भूषणकांग्रेस83,521
सुरेंद्र मेहताभाजपा66,990
राजेंद्र प्रसादभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी5,593

वहीं साल 2015 की बात करें तो इस दौरान इस सीट पर कांग्रेस ने अपना कब्जा कर सीट हासिल की थी. 2015 में कांग्रेस की अमिता भूषण ने भाजपा के सुरेंद्र मेहता को 16,531 सीटों से हराया था. इसके साथ ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राजेंद्र प्रसाद सिंह भी इस रेस में कांग्रेस से हार गए थे.

07:23 (IST) 14 Nov 2025
Begusarai Election Result 2025: साल 2020 में कौन था विनर?

पिछले साल 2020 में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा किया था. भाजपा के कुंदन कुमार ने 4554 सीट से इस बेगुसराय विधानसभा सीट को जीतकर अपने सिर ताज सजाया था.

06:33 (IST) 14 Nov 2025
Begusarai Election Result 2025: बेगुसराय सीट पर कब हुए थे चुनाव?

बिहार की बेगुसराय सीट पर पहले चरण यानी 6 नवंबर को चुनाव हुए थे. एनडीए गठबंधन ने भाजपा के कुंदन कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं महागठबंधन से कांग्रेस की अमिता भूषण चुनाव में खड़ी है.

First published on: Nov 14, 2025 06:13 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.