---विज्ञापन---

प्रदेश
live

Bakhri (SC) Election Result 2025: विकास कुमार और संजय कुमार में तगड़ी भिड़ंत, मतणना हुई शुरू

Bakhri (SC) Election Result 2025: बिहार की बखरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस और जन सुराज पार्टी के बीच तगड़ी भिड़ंत देखने को मिल रही है. आज फैसला हो जाएगा कि इस सीट पर कौन बाजी मारेगा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 14, 2025 09:27
Bakhri (SC) Election Result 2025
बखरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस और जन सुराज पार्टी के बीच कांटे की टक्कर

Bakhri (SC) Election Result 2025: बेगुसराय जिले के बखरी (एससी) विधानसभा सीट पर पहले चरण यानी 6 नवंबर को चुनाव हुए. आज किसी एक के सिर ताज सजेगा. इस सीट पर कांग्रेस, जन सुराज पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. पिछले साल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने इस विधानसभा सीट पर अपनी जीत दर्ज कराई थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि किस पार्टी के उम्मीदवार के सिर पर इस सीट की जीत का ताज सजता है?

यहां पढ़ें बिहार की 243 सीटों के नतीजे

---विज्ञापन---

चुनावी मैदान में कौन-कौन?

कांग्रेस पार्टी ने इस बार विकास कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से सूर्यकांत पासवान और जन सुराज पार्टी से संजय कुमार चुनावी मैदान में खड़े हैं. इन कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से नीरा देवी, लोक जनशक्ति पार्टी से संजय कुमार, राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी से राजेश कुमार भी रेस में हैं. वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों की लिस्ट में किरण कुमारी, गौतम सदा और संजीव कुमार पासवान शामिल हैं.

यहां पढ़ें 243 सीटों के नतीजे: ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates

---विज्ञापन---

साल 2020 के चुनावी नतीजे

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामवोट
सूर्यकांत पासवानभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी72,177
रामशंकर पासवानभारतीय जनता पार्टी71,400
विजय पासवानराष्ट्रीय लोक समता पार्टी3,857

पिछले साल हुए चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सूर्यकांत पासवान ने जीत हासिल कराई थी. सूर्यकांत पासवान ने ये जीत 72,177 वोट्स हासिल कर कराई थी. इसके साथ भारतीय जनता पार्टी के रामशंकर पासवान ने 71,400 वोट्स हासिल कर दूसरे नंबर पर जगह बनाई. तीसरे नंबर पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के विजय पासवान 3,857 वोट्स पर थे.

2015 में किसने की जीत हासिल?

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामवोट
उपेंद्र पासवानराष्ट्रीय जनता दल72,632
रामानंद रामभाजपा32,376
सूर्यकांत पासवानसीपीआई29,185

साल 2015 में राष्ट्रीय जनता दल के उपेंद्र पासवान ने जीत हासिल की थी. उपेंद्र पासवान को इस दौरान 72,632 वोट मिली थीं. इसके साथ ही दूसरे नंबर पर भाजपा के रामानंद राम 32,376 वोट्स और तीसरे नंबर पर 29,185 वोट्स हासिल कर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सूर्यकांत पासवान ने अपनी जगह बनाई थी.

08:25 (IST) 14 Nov 2025
Bakhri (SC) Election Result 2025: मतगणना हुई शुरू

बिहार की बखरी विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू हो गई है. इस सीट पर सूर्यकांत पासवान और संजय कुमार के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

07:24 (IST) 14 Nov 2025
Bakhri (SC) Election Result 2025: साल 2020 में किसके सिर सजा था ताज?

पिछले साल हुए चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सूर्यकांत पासवान ने जीत हासिल कराई थी. सूर्यकांत पासवान ने ये जीत 72,177 वोट्स हासिल कर कराई थी.

06:34 (IST) 14 Nov 2025
Bakhri (SC) Election Result 2025: कौन-कौन मैदान में उतरा?

बिहार की बखरी (SC) सीट पर कांग्रेस पार्टी ने इस बार विकास कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से सूर्यकांत पासवान और जन सुराज पार्टी से संजय कुमार चुनावी मैदान में खड़े हैं. इस सीट पर पहले चरण में चुनाव हुआ था.

First published on: Nov 14, 2025 06:15 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.