---विज्ञापन---

प्रदेश
live

Bachhwara Election Result 2025: बछवाड़ा में सुरेंद्र मेहता के लिए इतिहास रचने का मौका, मतगणना शुरू

Bachhwara Election Result 2025: बिहार की इस बछवाड़ा सीट पर बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी और आरजेडी, कांग्रेस गठबंधन और जन सुराज पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. भाजपा ने सुरेंद्र मेहता को मैदान में उतारकर बड़ा दांव खेला है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 14, 2025 08:47
Bachhwara Election Result 2025
बछवाड़ा सीट पर उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर

Bachhwara Election Result 2025: बिहार की बछवाड़ा सीट का इतिहास काफी खास रहा है. यहां कोई भी पार्टी अपना राजनीतिक गढ़ नहीं बना पाई. या ये कहें कि यहां की जनता ने किसी को भी लगातार 2 बार नहीं चुना है. यहां हर बार कोई नई पार्टी का राज होता है. इस बार इस सीट पर बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी और आरजेडी, कांग्रेस गठबंधन और जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला है. वहीं बछवाड़ा सीट पर पहले फेज में चुनाव हुआ और आज यानी 14 नवंबर को नतीजे सामने आ रहे हैं.

इन 3 उम्मीदवारों में कड़ा मुकाबला

एनडीए ने इस सीट पर भाजपा के सुरेंद्र मेहता को मैदान में उतारा है. कांग्रेस गठबंधन की ओर से शिव प्रकाश गरीब दास और जन सुराज पार्टी से रामोद कुमार चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. भाजपा ने इस सीट पर सुरेंद्र मेहता को चुनाव में खड़ा कर बड़ा दांव खेला है. दरअसल साल 2024 में सुरेंद्र मेहता को बिहार के खेल मंत्री के रूप में चुना गया था. भाजपा के पास अब मौका है कि वो बोल सकते हैं कि लोकसभा चुनाव की तरह ही सुरेंद्र मेहता विधानसभा चुनाव जीतकर भी बछवाड़ा का मान बढ़ाएंगे.

---विज्ञापन---

भाजपा के लिए इतिहास रचने का मौका

अगर एक बार फिर भाजपा के सुरेंद्र मेहता इस चुनाव को जीत गए तो बछवाड़ा में भाजपा 2 बार जीतकर इतिहास रच सकती है. हालांकि उनकी ये राह आसान नहीं है, क्योंकि कांग्रेस गठबंधन और जन सुराज पार्टी ने अपने धुरंधर उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर इस मुकाबले को और मुश्किल बना दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट पर भाजपा के सुरेंद्र मेहता, कांग्रेस गठबधन के शिव प्रकाश गरीब दास और जन सुराज पार्टी से रामोद कुमार में से कौन जीत हासिल करता है.

2020 में किसने दर्ज की जीत?

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामवोट
सुरेंद्र मेहताभाजपा54,738
अबधेश कुमार रायसीपीआई54,254
शिव प्रकाश गरीब दास निर्दलीय39,878

बता दें साल 2020 के चुनाव में भी भाजपा ने सुरेंद्र मेहता को चुनाव में उतारा था और उनकी जीत हुई थी. सुरेंद्र मेहता और सीपीआई के अबधेश कुमार राय के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. सुरेंद्र मेहता ने अबधेश को सिर्फ 484 सीट से हराया था. वहीं तीसरे नंबर पर निर्दलीय शिव प्रकाश गरीब दास थे.

---विज्ञापन---

2015 के नतीजे

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामवोट
रामदेव रायकांग्रेस73,983
अरविंद कुमार सिंहएलजेपी37,052
अबधेश कुमार रायसीपीआई28,539

इसके साथ ही 2015 में कांग्रेस के रामदेव राय अपनी जीत दर्ज कराई थी. रामदेव राय ने लोक जनशक्ति पार्टी के अरविंद कुमार सिंह और सीपीआई के अबधेश कुमार राय को चुनाव में हराया था.

08:20 (IST) 14 Nov 2025
Bachhwara Election Result 2025: सीट पर शुरू हुई मतगणना

बिहार की बछवाड़ा सीट पर मतगणना शुरू हो गई है. इस सीट पर सुरेंद्र मेहता और शिव प्रकाश गरीब दास के बीच कड़ा मुकाबला है.

07:18 (IST) 14 Nov 2025
Bachhwara Election Result 2025: साल 2020 में कौन बना था विनर?

साल 2020 के चुनाव में भी भाजपा ने सुरेंद्र मेहता को चुनाव में उतारा था और उनकी जीत हुई थी. सुरेंद्र मेहता और सीपीआई के अबधेश कुमार राय के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी.

06:27 (IST) 14 Nov 2025
Bachhwara Election Result 2025: पहले चरण में हुआ था चुनाव

बिहार की बछवाड़ा सीट पर पहले चरण यानी 6 नवंबर को चुनाव हुए थे. एनडीए ने इस सीट पर भाजपा के सुरेंद्र मेहता को मैदान में उतारा है. कांग्रेस गठबंधन की ओर से शिव प्रकाश गरीब दास और जन सुराज पार्टी से रामोद कुमार चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं.

First published on: Nov 14, 2025 06:10 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.