बिहार की बछवाड़ा सीट पर मतगणना शुरू हो गई है. इस सीट पर सुरेंद्र मेहता और शिव प्रकाश गरीब दास के बीच कड़ा मुकाबला है.
Bachhwara Election Result 2025: बिहार की बछवाड़ा सीट का इतिहास काफी खास रहा है. यहां कोई भी पार्टी अपना राजनीतिक गढ़ नहीं बना पाई. या ये कहें कि यहां की जनता ने किसी को भी लगातार 2 बार नहीं चुना है. यहां हर बार कोई नई पार्टी का राज होता है. इस बार इस सीट पर बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी और आरजेडी, कांग्रेस गठबंधन और जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला है. वहीं बछवाड़ा सीट पर पहले फेज में चुनाव हुआ और आज यानी 14 नवंबर को नतीजे सामने आ रहे हैं.
इन 3 उम्मीदवारों में कड़ा मुकाबला
एनडीए ने इस सीट पर भाजपा के सुरेंद्र मेहता को मैदान में उतारा है. कांग्रेस गठबंधन की ओर से शिव प्रकाश गरीब दास और जन सुराज पार्टी से रामोद कुमार चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. भाजपा ने इस सीट पर सुरेंद्र मेहता को चुनाव में खड़ा कर बड़ा दांव खेला है. दरअसल साल 2024 में सुरेंद्र मेहता को बिहार के खेल मंत्री के रूप में चुना गया था. भाजपा के पास अब मौका है कि वो बोल सकते हैं कि लोकसभा चुनाव की तरह ही सुरेंद्र मेहता विधानसभा चुनाव जीतकर भी बछवाड़ा का मान बढ़ाएंगे.
भाजपा के लिए इतिहास रचने का मौका
अगर एक बार फिर भाजपा के सुरेंद्र मेहता इस चुनाव को जीत गए तो बछवाड़ा में भाजपा 2 बार जीतकर इतिहास रच सकती है. हालांकि उनकी ये राह आसान नहीं है, क्योंकि कांग्रेस गठबंधन और जन सुराज पार्टी ने अपने धुरंधर उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर इस मुकाबले को और मुश्किल बना दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट पर भाजपा के सुरेंद्र मेहता, कांग्रेस गठबधन के शिव प्रकाश गरीब दास और जन सुराज पार्टी से रामोद कुमार में से कौन जीत हासिल करता है.
2020 में किसने दर्ज की जीत?
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | वोट |
| सुरेंद्र मेहता | भाजपा | 54,738 |
| अबधेश कुमार राय | सीपीआई | 54,254 |
| शिव प्रकाश गरीब दास | निर्दलीय | 39,878 |
बता दें साल 2020 के चुनाव में भी भाजपा ने सुरेंद्र मेहता को चुनाव में उतारा था और उनकी जीत हुई थी. सुरेंद्र मेहता और सीपीआई के अबधेश कुमार राय के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. सुरेंद्र मेहता ने अबधेश को सिर्फ 484 सीट से हराया था. वहीं तीसरे नंबर पर निर्दलीय शिव प्रकाश गरीब दास थे.
2015 के नतीजे
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | वोट |
| रामदेव राय | कांग्रेस | 73,983 |
| अरविंद कुमार सिंह | एलजेपी | 37,052 |
| अबधेश कुमार राय | सीपीआई | 28,539 |
इसके साथ ही 2015 में कांग्रेस के रामदेव राय अपनी जीत दर्ज कराई थी. रामदेव राय ने लोक जनशक्ति पार्टी के अरविंद कुमार सिंह और सीपीआई के अबधेश कुमार राय को चुनाव में हराया था.
साल 2020 के चुनाव में भी भाजपा ने सुरेंद्र मेहता को चुनाव में उतारा था और उनकी जीत हुई थी. सुरेंद्र मेहता और सीपीआई के अबधेश कुमार राय के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी.
बिहार की बछवाड़ा सीट पर पहले चरण यानी 6 नवंबर को चुनाव हुए थे. एनडीए ने इस सीट पर भाजपा के सुरेंद्र मेहता को मैदान में उतारा है. कांग्रेस गठबंधन की ओर से शिव प्रकाश गरीब दास और जन सुराज पार्टी से रामोद कुमार चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं.










