Ghaziabad News: गली में खड़ा था पांच साल का बच्चा, सिर पर भरभराकर गिरी छत, अस्पताल में दम तोड़ा

बच्चे की पहचान लक्ष्य तिवारी के रूप में हुई है। परिवार वालों ने बताया कि बारिश के कारण छत कमजोर हो गई थी।वहीं करंट लगने से भी एक युवक की मौत हो गई।

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में दिल्ली की सीमा से सटे खोड़ा इलाके के विजय नगर एक घर की छत गिरने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसे में मरने वाले बच्चे की पहचान लक्ष्य तिवारी के रूप में हुई है। परिवार वालों ने बताया कि पिछले दिनों लगातार पांच दिन हुई बारिश के कारण छत कमजोर हो गई थी।

अभी पढ़ें Rajasthan Political Crisis: अशोक गहलोत ने समर्थक मंत्री-विधायकों से की मंत्रणा, सामने आयी तस्वीर

बारिश के कारण छत हुई कमजोर

मृतक के बड़े भाई दीपक ने बताया कि कई लोग घर के बाहर गली में खड़े थे। मेरा भाई लक्ष्य भी वहीं खड़ा था। देखते ही देखते घर की छत का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। उसने कहा कि मलबा सीधे उनके सिर पर गिरा, जिसके कारण उसे गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में लक्ष्य को नोएडा के एक अस्पताल लेकर गए। जहां सोमवार दोपहर को करीब 1 बजे उसने दम तोड़ दिया।

करंट लगने से इलेक्ट्रीशियन की मौत

गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में रविवार को इंदिरापुरम में रामलीला मंच पर काम कर रहे लव कुश की करंट लगने से मौत हो गई। 25 वर्षीय युवक इलेक्ट्रीशियन का करता था। एसपी सिटी-2 ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वह मुरादाबाद का रहने वाला था। एक ठेकेदार के लिए बिजली का काम कर रही थी। आशंका है कि वह गीले तार के संपर्क में आया था। थाने पर किसी ओर से शिकायत नहीं मिली है।

अभी पढ़ें Chhattisgarh: अंधेकत्ल का पर्दाफाश, एक शक ने ले ली युवक की जान

- विज्ञापन -

रामलीला संयोजक को नहीं घटना की जानकारी

इंदिरापुरम थाना प्रभारी देवपाल सिंह ने बताया कि करंट लगने से घायल हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। वहीं रामलीला कार्यक्रम के संयोजक नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं इसके बारे में पूछताछ करूंगा।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version