नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के आने से इंसानों के लिए बहुत कुछ बदल गया है। आज AI उपकरण मनुष्यों को उनके रोजमर्रा के कामों में सहायता करने के अलावा भी बहुत कुछ कर सकते हैं। इन बेहतरीन टूल्स का उपयोग कंपनियों द्नारा तो किया जा ही रहा है इसके साथ ही अब फैंस भी अपने आईडल को नया रूप देने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं।
इसी कड़ी में एक कलाकार ने AI टूल के माध्यम से भारतीय पुरुष क्रिकेटरों के चेहरे को महिलाओं के रूप में प्रदर्शित किया है। इसे हर किसी के द्वारा पसंद किया जा रहा है। दरअसल आर्टिस्ट एसके एमडी अबू साहिद ने मिडजर्नी नामक टूल का उपयोग करके भारतीय क्रिकेटर्स का जेंडर चेंज कर उनका महिलाओं के रुप में फोटो तैयार कर उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
और पढ़िए – मैदान पर वापसी के लिए तैयार हुए KL Rahul, सर्जरी के बाद किया ये ट्वीट
सोशल मीडिया पर वायरल ही रही इन AI तस्वीरों की खास बात ये है कि सभी खिलाड़ियों के नाम भी लड़की वाले रखे हैं। मसलन, विराट कोहली का नाम विद्या कोहली, शुभमन गिल का नाम सुभद्रा गिल, महेंद्र सिंह धोनी का नाम माही सिंह धोनी रखा गया है। बाकी प्लेयर के नाम भी इसी तरह रखे गए हैं जो काफी मजेदार हैं।
विराट, धोनी समेत अन्य क्रिकेटर्स के बनाए गए फोटो
कलाकार ने हर तस्वीर के नीचे कलाकार ने पुरुष क्रिकेटर का नाम पोस्ट किया है। छवियों को और भी रोचक और मजेदार बनाने के लिए, साहिद ने क्रिकेटरों को महिला नाम भी दिए हैं। इसमें साहिद ने एमएस धोनी, विराट कोहली, गौतम गंभीर और रवींद्र जडेजा समेत कई खिलाड़ियों को शामिल किया है।
वायरल हुआ पोस्ट
आर्टिस्ट एसके एमडी द्वारा शेयर किया गया पोस्ट हर तरफ वायरल हो रहा है। इस पर दो हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं। लोग फोटो पर जमकर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। कई लोग ये कमेंट कर रहे हैं कि उन्हें फोटो को दो से तीन बार देखना पड़ा, तब खिलाड़ी समझ में आया। वहीं बाकि लोग आर्टिस्ट की तारीफ कर रहे हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें