Virat Kohli Anushka Sharma wedding anniversary: विराट की शादी के बाद की पहली पोस्ट हो रही वायरल
Image Credit: Social Media
Virat Kohli Anushka Sharma wedding anniversary: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आज अपनी शादी की 6वीं सालगिरह मना रहे हैं। साल 2017 में विराट और अनुष्का ने इटली में शादी की थी। कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इन दोनों ने शादी रचाई थी। विराट और अनुष्का हर मामलें में एक-दूसरे को सपोर्ट करते दिखते है।
जब विराट कोहली मैदान पर हो अनुष्का शर्मा स्टेडियम में उनको सपोर्ट करने न पहुंचे ऐसा बहुत कम ही देखा गया है। अधिकतर मैचों में अनुष्का शर्मा विराट कोहली और टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में पहुंचती है। हाल ही में खेले गए वनडे विश्व कप में भी स्टेडियम से अनुष्का की काफी तस्वीरें वायरल हुई थी।
ये भी पढ़ें:- ‘King of Commentary’ क्रिकेट की आवाज है रवि शास्त्री, ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ने दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर में रहती है विराट-अनुष्का की जोड़ी
सोशल मीडिया पर भी वरिाट कोहली और अनुष्का शर्मा अक्सर ट्रेंड में बने रहते हैं। दोनों के कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कई बार दोनों काफी फनी वीडियो भी शेयर करते है। फैंस इन दोनों की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक बेटी भी है। जिसका नाम इन दोनों ने वामिका रखा है। कोहली और अनुष्का को एक-दूसरे और बेटी वामिका के साथ यात्रा करना पसंद है।
जब भी ये दोनों बाहर निकलते हैं वामिका को भी इनके साथ देखा जाता है। हालांकि विराट-अनुष्का बेटी वामिका को लेकर काफी पॉजेशिव भी रहते हैं। जिसके चलते उन्होंने आज तक मीडिया के सामने अपनी बेटी का चेहरा दिखने नहीं दिया। हालांकि एक बार किसी कैमरामैन ने वामिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसके बाद विराट और अनुष्का काफी गुस्से में नजर आए थे और इन दोनों ने मीडिया से रिक्वेस्ट की थी कि उनकी बेटी की तस्वीर नहीं ली जाए।
कई बार टीवी विज्ञापन के दौरान भी इन दोनों को एक साथ सूट करते हुए देखा जाता है। कुछ अफवाहें भी अब सामने आ रही हैं कि अनुष्का और विराट दूसरी बार माता-पिता बनने वाले है। हालांकि अभी तक इन दोनों की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.