Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

CWG 2022: जूडो में तूलिका मान ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया सिल्वर

नई दिल्ली: भारत के एथलीट्स कॉमनवेल्थ गेम्स में धमाल मचाए हुए हैं। जूडो में तूलिका मान ने देश एक और सिल्वर मेडल दिलाया। तूलिका मान ने जूडो में देश को तीसरा पदक दिलाया है। 23 साल की तूलिका को फाइनल में स्कॉटलैंड की सारा एडलिंग्टन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।   और पढ़िए […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 4, 2022 12:20
Share :

नई दिल्ली: भारत के एथलीट्स कॉमनवेल्थ गेम्स में धमाल मचाए हुए हैं। जूडो में तूलिका मान ने देश एक और सिल्वर मेडल दिलाया। तूलिका मान ने जूडो में देश को तीसरा पदक दिलाया है। 23 साल की तूलिका को फाइनल में स्कॉटलैंड की सारा एडलिंग्टन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

 

और पढ़िए तीसरे टी 20 में चोटिल हुए थे रोहित शर्मा, अब अपनी चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट

 

फाइनल में मिली हार
तूलिका मान स्वर्ण पदक से चूक गई हैं। उन्हें फाइनल में स्कॉटलैंड की सारा एडलिंग्टन ने इपपोन से हरा दिया है। इस तरह तूलिका को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। जूडो में तीन तरह से स्कोरिंग होती है। इसे इपपोन, वजा-आरी और यूको कहते हैं।
इपपोन तब होता है, जब खिलाड़ी सामने वाले खिलाड़ी को थ्रो करता है और उसे उठने नहीं देता। इपपोन होने पर एक फुल पॉइंट दिया जाता है और खिलाड़ी जीत जाता है। सारा ने फाइनल में इसी तरह से जीत हासिल की।

कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला पदक
चार बार की राष्ट्रीय चैम्पियन तूलिका मान ने न्यूजीलैंड की सिडनी एंड्रयूज को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। वो इससे पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। हालांकि, कॉमनवेल्थ गेम्स में यह उनका पहला पदक है। जूनियर लेवल पर वो रजत पदक जीत चुकी हैं। तूलिका 2019 से अंतरराष्ट्रीय जूडो फेडेरेशन के विश्व टूर में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने ताइपे में एशियन ओपन में कांस्य पदक अपने नाम किया था। इससे पहले 2018 में उन्होंने जयपुर में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप जीती थी।

 

और पढ़िए इस बड़े टूर्नामेंट से जॉनी बेयरस्टो ने नाम लिया वापस, सामने आयी ये वजह

 

भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अबतक 18 मेडल जीते हैं। भारत के पास पांच गोल्ड, छह सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे। खास बात यह है कि इसमें दस मेडल वेटलिफ्टिंग में आए हैं।

 

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 04, 2022 09:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें