Trendingup board resultlok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

वही स्टांस, वही बैकलिफ्ट…गेंदबाजी को तबाह करने आ गया वीरेंद्र सहवाग का बेटा, दिल्ली की टीम में हुआ चयन

sनई दिल्ली: वनडे हो, टी20 हो या फिर टेस्ट क्रिकेट सभी फॉर्मेट में एक ही तरह से खेलने वाले वीरेंद्र सहवाग हर गेंदबाज के लिए एक बुरा सपना थे। पहली गेंद से आक्रमण करते थे। दुनिया के दिग्गज गेंदबाज भी उनके सामने आने से डरते थे। उनकी खेलने की एक ही शैली थी, गेंदबाजों पर […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Dec 7, 2022 10:24
Share :

sनई दिल्ली: वनडे हो, टी20 हो या फिर टेस्ट क्रिकेट सभी फॉर्मेट में एक ही तरह से खेलने वाले वीरेंद्र सहवाग हर गेंदबाज के लिए एक बुरा सपना थे। पहली गेंद से आक्रमण करते थे। दुनिया के दिग्गज गेंदबाज भी उनके सामने आने से डरते थे। उनकी खेलने की एक ही शैली थी, गेंदबाजों पर दवाब बना पर खेलना। अब सहवाग ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है लेकिन अब उनके बेटे आर्यवीर धमाल मचाने को तैयार हो गए हैं। वीरेंद्र सहवाग का बेटा अब प्रोफेशनल क्रिकेट में कदम रख चुके हैं।

दिल्ली की टीम में शामिल किए गए आर्यवीर 

सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर को दिल्ली की टीम में मौका मिला है। बीसीसीआई की अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में उन्हें दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है। बिहार के खिलाफ मैच में आर्यवीर को मौका नहीं मिला है। हालांकि आगे के मैचों में उन्हें मौका मिल सकता है।

और पढ़िए Team India: राहुल द्रविड़ की छुट्टी तय! टी 20 में जल्द मिल सकता है नया कप्तान, BCCI कर रही विचार

सहवाग की तरह करते हैं बल्लेबाजी

सहवाग के बेटे आर्यवीर बिल्कुल उन्हीं की तरह खेलते हैं। उनका स्टांस से लेकर बैट चलाने का तरीका सहवाग की तरह है। आर्यवीर सहवाग के इंस्टाग्राम को देखें तो उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की कई वीडियो पोस्ट की हुई हैं, जिसमें वह अपने पिता वीरेंद्र सहवाग की तरह नजर आ रहे हैं।

और पढ़िए India Women cricket Team: टीम इंडिया का बैटिंग कोच बना ये दिग्गज क्रिकेटर…Ramesh Powar पहुंचे NCA

 

और पढ़िए India Women cricket Team: टीम इंडिया का बैटिंग कोच बना ये दिग्गज क्रिकेटर…Ramesh Powar पहुंचे NCA

अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम

आर्नव बग्गा (कप्तान), सार्थक रे, प्रणव, सचिन, अनिंदो, श्रेय सेठी (विकेटकीपर), प्रियांशु, लक्ष्मण, उद्धव मोहन, ध्रुव, किरित कौशिक, नैतिक माथुर, शांतनु यादव, मोहक कुमार, आर्यवीर सहवाग

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 06, 2022 05:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version