Sachin Tendulkar: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया अपना पहला ही मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी। इस मैच से पहले क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने सेमीफाइन में पहुंचने वाली 4 टीमों के नाम का ऐलान किया है। 49 वर्षीय तेंदुलकर ने कहा, ‘मैं स्पष्ट रूप से चाहता हूं कि भारत चैंपियन बने, लेकिन मेरे लिए सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टॉप-4 टीमें हैं।
अभी पढ़ें – Asia Cup खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, BCCI ने किया ऐलान
सचिन तेंदुलकर ने बताया कि सेमीफाइन में भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की तरह न्यूजीलैंड भी अच्छा कर सकता है। भारत के पास बहुत अच्छा मौका है। यह टीम अच्छी तरह से संतुलित है और हमारे पास बाहर जाकर अच्छा प्रदर्शन करने का संयोजन है। वास्तव में, मैं टीम को लेकर काफी आशान्वित हूं’।
सचिन ने भारत को बताया फेवरेट टीम
टी 20 वर्ल्ड कप के लिए सचिन तेंदुलकर ने भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर भी अपनी राय रखी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘भारत पसंदीदा टीम है, हां बिल्कुल, मेरा दिल भारत के साथ है और मैं हमेशा भारत की जीत चाहता हूं। सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं एक भारतीय हूं, मुझे सच में विश्वास है कि हमारे पास इन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है’।
T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान) केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
टी20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले (भारतीय समयानुसार)
पहला मैच
23 अक्टूबर बनाम पाकिस्तान, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न
दूसरा मैच
27 अक्टूबर बनाम ग्रुप-ए रनरअप, दोपहर 12.30 बजे, सिडनी
तीसरा मैच
30 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका, शाम 4.30 बजे, पर्थ
चौथा मैच
2 नवंबर बनाम बांग्लादेश, दोपहर 1.30 बजे, एडिलेड
पांचवा मैच
6 नवंबर बनाम ग्रुप-बी विनर, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें