TrendingRajasthan Assembly Election 2023Delhi NCR AQIindia vs australiaIsrael Hamas War

---विज्ञापन---

Ronaldinho visit Kolkata: दुर्गा पूजा से पहले कोलकाता आ सकते हैं रोनाल्डिन्हो

Ronaldinho visit Kolkata: दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो भारत आने वाले हैं। कहा जा रहा कि रोनाल्डिन्हो दुर्गा पूजा से पहले अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में कोलकाता का दौरा कर सकते हैं। स्पोर्ट्स प्रमोटर और बिजनेस कंसल्टेंट सतद्रु दत्ता ने मंगलवार ने इस बात की पुष्टि की है। सतद्रु दत्ता ने रोनाल्डिन्हो को भारत आने की पुष्टि […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Sep 20, 2023 20:56
Share :
Ronaldinho visit Kolkata

Ronaldinho visit Kolkata: दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो भारत आने वाले हैं। कहा जा रहा कि रोनाल्डिन्हो दुर्गा पूजा से पहले अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में कोलकाता का दौरा कर सकते हैं। स्पोर्ट्स प्रमोटर और बिजनेस कंसल्टेंट सतद्रु दत्ता ने मंगलवार ने इस बात की पुष्टि की है।

सतद्रु दत्ता ने रोनाल्डिन्हो को भारत आने की पुष्टि की

दरअसल, द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान 43 वर्षीय ने पुष्टि की है कि लाखों लोगों के चाहते और महान फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो दुर्गा पूजा से पहले कोलकाता का दौर कर सकते हैं। इससे पहले दत्ता ने माराडोना, पेले, काफू और कई दिग्गज खिलाड़ियों को कोलकाता लाए हैं। इस साल जुलाई में मौजूदा फीफा विश्व कप विजेता एमिलियानो मार्टिनेज की सिटी ऑफ जॉय की यात्रा के पीछे भी उनका ही दिमाग था।

यह भी पढ़ेंः पूर्व भारतीय क्रिकेटर Virender Sehwag ने निवेश फर्म पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

दत्ता ने कहा, “खबरे चल रही हैं कि कोलकाता का दौरा कौन करेगा, लेकिन मैं प्रशंसकों को बता सकता हूं कि मैं रोनाल्डो के भाई सह प्रबंधक एसिस से मिला और रोनाल्डिन्हो को दुर्गा पूजा से पहले कोलकाता लाने की योजना बना रहे हैं।”

कोलकाता में 3 दिन रह सकते हैं रोनाल्डिन्हो

उन्होंने आगे कहा कि हम चर्चा के अंतिम चरण में हैं और बाकी तारीखें बाकी हैं। मैं चाहता हूं कि वह 16, 17 और 18 तारीख को आएं। लेकिन रोनाल्डिन्हो के पास कुछ और कार्य भी हैं। इसके बाद दरोनाल्डिन्हो निश्चित रूप से कोलकाता में दुर्गा पूजा का उत्सव शुरू होने से पहले पहुंच सकते हैं।

दत्ता ने ये भी कहा कि, “अगर रोनाल्डिन्हो पंडाल का दौरा करते हैं, तो हम अन्य फुटबॉल दिग्गजों को भी शामिल करेंगे और इसे सिर्फ मेस्सी तक सीमित नहीं रखेंगे।”

First published on: Sep 20, 2023 08:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version