---विज्ञापन---

बुमराह की वापसी को लेकर रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को चेताया, बोले- ‘जल्दबाजी करना पड़ सकता है भारी’

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है कि वह विश्व कप वर्ष में जसप्रीत बुमराह को राष्ट्रीय टीम में शामिल करने में जल्दबाजी न करें। पीठ की गंभीर चोट से उबर रहे बुमराह कथित तौर पर अगस्त में भारत के आयरलैंड दौरे के दौरान वापसी […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 24, 2023 20:37
Share :
Jasprit Bumrah Ravi Shastri

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है कि वह विश्व कप वर्ष में जसप्रीत बुमराह को राष्ट्रीय टीम में शामिल करने में जल्दबाजी न करें। पीठ की गंभीर चोट से उबर रहे बुमराह कथित तौर पर अगस्त में भारत के आयरलैंड दौरे के दौरान वापसी करने के लिए तैयार हैं।

टीम इंडिया को उस समय बड़ी राहत मिली जब रिपोर्ट्स में कहा गया कि जसप्रीत बुमराह की जल्द ही राष्ट्रीय टीम में वापसी हो सकती है। कथित तौर पर यह स्टार पेसर इस साल के एशिया कप से पहले भारत के आयरलैंड दौरे के दौरान वापसी करने के लिए तैयार है।

---विज्ञापन---

रवि शास्त्री ने दी ये चेतावनी

पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इस विषय पर अपनी बेबाक राय देते हुए सुझाव दिया कि भारत को जल्दबाज़ी में बुमराह को टीम में शामिल करने से बचना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का उदाहरण दिया, जिन्होंने पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान राष्ट्रीय टीम में जल्दी वापसी की थी। आईसीसी मेगा इवेंट की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला में जल्दी वापसी करने के बाद बुमराह पिछले साल के टी 20 विश्व कप से चूक गए।

रवि शास्त्री ने कही ये बात

रवि शास्त्री ने द वीक से बातचीत करते हुए कहा कि “वह (बुमराह) एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्रिकेटर है। लेकिन अगर आप उसे विश्व कप के लिए दौड़ाएंगे, तो आप उसे शाहीन अफरीदी की तरह चार महीने बाद खो सकते हैं। इसलिए एक पतली रेखा है, और इसके बारे में सोचने की जरूरत है।’

---विज्ञापन---

लंबे समय से टीम से बाहर बुमराह

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी लंबे अरसे से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। उन्होंने पिछले साल सितंबर के बाद से मैच नहीं खेला है। बुमराह को पीठ में चोट लगी थी जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी। इसके चलते वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023, आईपीएल 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 का भी हिस्सा नहीं थे।

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 24, 2023 08:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें