NEP vs SCO: 61 रन पर गिर गए थे 5 विकेट, नेपाल के कप्तान ने स्कॉटलैंड के जबड़े से छीना मैच

NEP vs SCO: नेपाल और स्कॉटलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। ये मैच कीर्तिपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। मुकाबले में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड 46.1 ओवरों में बोर्ड पर 212 रन लगाए। नेपाल की जीत के लिए 213 रन की जरुरत थी।

कप्तान रोहित पौडेल ने दिलाई जीत

टारगेट का पीछा करने उतरे नेपाल के बैटर स्कॉटलैंड के गेंदबाजों के सामने बेचैन दिखे। टॉप ऑर्डर के बैटर एक के बाद एक आउट हो गए। आलम ये हुआ की एक समय 61 के स्कोर में पर नेपाल के 5 बल्लेबाज पेवलियन लौट गए। लगने लगा कि मैच में स्कॉटलैंड ने पकड़ बना ली है। लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल टीके हुए थे।

और पढ़िए – PSL 2023: विकेट चटकाने के बाद हवा में उंगलियां क्यों घुमाते हैं उस्मान कादिर? गेंदबाज ने किया खुलासा

- विज्ञापन -

संदीप लमिछाने ने लिए चार विकेट

रोहित पौडेल ने नीचे के बल्लेबाजों के साथ छोटी-छीटी साझेदारी की और नेपाल को एक रोमांचक मैच में जीत दिलाई। रोहित पौडेल ने 95 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके अलावा करण के.सी ने 31 रनों की अहम पारी खेली। नेपाल के लिए संदीप लमिछाने ने 4 विकेट लिए। लमिछाने ने 10 ओवरों में 45 रन देकर 4 विकेट लिए।

और पढ़िए – Video: ‘प्लीज इसे बैन करो…’, मोहम्मद आमिर ने विकेट लेने के बाद किया आपत्तिजनक इशारा, फैंस में मची खलबली

दोनों टीम

नेपाल

ज्ञानेंद्र मल्ला (सी), के भुरटेल, रोहित कुमार पौडेल, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशाल मल्ला, आसिफ शेख, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, करण केसी, सोमपाल कामी, एस ढकाल

स्कॉटलैंड

केजे कोएट्जर, आरडी बेरिंगटन (सी), एचजी मुन्से, एमए लीस्क, क्रिस मैकब्राइड, सीएन ग्रीव्स, एमएच क्रॉस, टॉमस मैकिंटोश, एसएम शरीफ, एमआरजे वाट, ए नील

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version