Trendingup board resultlok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

FIFA World Cup जीतने के बाद मैदान में लौटे मेसी, PSG के प्लेयर्स ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2022 विजेता टीम के कप्तान लियोनल मेसी लंबे वक्त के बाद मैदान पर लौट आए हैं। जीत का जश्न अभी तक अर्जेंटीना में जारी है। फैंस अभी भी सड़कों पर उतर कर इस ऐतिहासिक जीत को याद करते हैं। लेकिन उनके कप्तान मेसी अर्जेंटीना से पेरिस पुहंच गए हैं। जहां […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jan 5, 2023 11:50
Share :

नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2022 विजेता टीम के कप्तान लियोनल मेसी लंबे वक्त के बाद मैदान पर लौट आए हैं। जीत का जश्न अभी तक अर्जेंटीना में जारी है। फैंस अभी भी सड़कों पर उतर कर इस ऐतिहासिक जीत को याद करते हैं। लेकिन उनके कप्तान मेसी अर्जेंटीना से पेरिस पुहंच गए हैं। जहां उन्होंने अपना क्लब पीएसजी फिर ज्वाइंन कर लिया।

मेसी को कतर में उनके कारनामों के बाद क्लब द्वारा 10-दिन का ब्रेक दिया गया था। शुक्रवार को चेटेयूरोक्स के खिलाफ कूप डी फ्रांस मैच से पहले अपने साथियों के साथ टीम शामिल हो गए। मेसी ने फाइनल में दो बार स्कोर किया था। मैच एक्सट्रा टाइम में टाई पर छूटा। फाइनल मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से आया था।

और पढ़िएहाथ पर लगकर उछली बॉल, ब्रेसवेल ने लपक लिया अद्भुत कैच, देखें वीडियो

पीएसजी के प्रशिक्षण केंद्र में पहुंचने पर मेसी को उनके साथियों से गार्ड ऑफ ऑनर मिला। पीएसजी के सलाहकार लुलिस कैम्पोस द्वारा एक विशेष स्मृति चिह्न भी भेंट किया गया। मेसी,अपनी पत्नी एंटोनेला और बच्चों के साथ रोसारियो के अपने गृहनगर में थे।

और पढ़िए ‘Hardik Pandya का बैक-अप जल्द खोज ले भारत…’ वर्ल्ड कप से पहले गौतम गंभीर ने दी वॉर्निंग

पिछले महीने विश्व कप जीत का जश्न खत्म होने के बाद सोमवार देर रात एक निजी जेट से पेरिस के लिए रवाना हुए। इससे पहले पीएसजी के कोच क्रिस्टोफ गाल्टियर ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि मेसी अपने परिवार के साथ क्रिसमस और नया साल मानने के बाद 2 या 3 जनवरी” को लौटेंगे।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

First published on: Jan 04, 2023 07:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version