LSG vs GT: टाइमआउट के दौरान टीम में क्या हुई बात? हार्दिक पांड्या ने जीत के बाद किया खुलासा
IPL 2023 LSG vs GT Hardik Pandya
नई दिल्ली: शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच लखनऊ में खेले गए मैच में रोमांचक नजारा देखने को मिला। GT ने महज 135 रनों के स्कोर का बचाव करते हुए आखिरी ओवर में 7 रन से शानदार जीत दर्ज की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG की टीम मजबूत स्थिति में थी और केएल राहुल अर्धशतक जमा चुके थे, लेकिन आखिरी दो ओवरों में बाजी पलट गई। मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने आखिरी ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की। लास्ट ओवर में लखनऊ के केएल राहुल समेत 4 विकेट गिरे आखिरकार टाइटंस ने LSG के जबड़े से ये मैच खींच लिया।
विकेट की वजह से बल्लेबाज लय हासिल नहीं कर पाए
जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा- टीम के खिलाड़ियों को श्रेय जाता है। हम एक चैम्पियन टीम हैं, हमने पिछले साल जीत हासिल की थी। विकेट मिलने के बाद जोश और माहौल बदल गया और यह बहुत अच्छा अहसास है। इस तरह की जीत आपके आत्मविश्वास को बढ़ाती है। मुझे लगता है कि जिस तरह से विकेट चल रहा था, हम 10 रन और बना सकते थे, लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और हमारा टिकना मुश्किल कर दिया। विकेट की वजह से बल्लेबाज लय हासिल नहीं कर पाए।
जब 4 ओवर में 27 रन चाहिए थे, तो लगा वे दबाव में हैं
पांड्या ने स्ट्रेटेजिक टाइमआउट के दौरान टीम की चर्चा के बारे में भी खुलासा किया। उन्होंने कहा- हमने सेट बैटर के अंत की ओर जाने के बारे में बात की। हम गेम में कहीं नहीं थे, बस उनका पीछा कर रहे थे। जब उन्हें 30 गेंदों में 30 रनों की जरूरत थी तो मुझे लगा कि वे आगे हैं, लेकिन जब उन्हें 4 ओवर में 27 रन चाहिए थे, तो मुझे लगा कि वे दबाव में हैं।
यहीं से मुझे लगा कि हम खेल में आगे हो सकते हैं
पांड्या ने आगे कह- यहीं से मुझे लगा कि हम खेल में आगे हो सकते हैं। जिस तरह हर गेंदबाज ने योगदान दिया, एक कप्तान के तौर पर मुझे इसकी जरूरत नहीं पड़ी। मोहित शर्मा ने जितना क्रिकेट खेला है, उसमें मुझे दखल देने की जरूरत नहीं है। उसने मेरा जीवन आसान बना दिया, वह अपने प्लांस पर रहा और उन्हें लागू किया। शमी और मोहित रहे जबरदस्त रहे। लंबे समय बाद खेल रहे जयंत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। नूर में भी शानदार प्रतिभा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.