TrendingMukhtar AnsariArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022 का लाइव टेलीकास्ट, भारत में कतर विश्व कप को लाइव कैसे देखें?

नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 20 नवंबर से हो रहा है। इस बार का वर्ल्ड कप कतर में खेला जाएगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स आयोजन है। फैंस ऑफ-द-फील्ड और ऑन-फील्ड दोनों जगह उमंगों से भरे रहते हैं। भारत में फीफा वर्ल्ड कप का काफी क्रेज है। टीवी पर इसका काफी […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Nov 16, 2022 22:00
Share :

नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 20 नवंबर से हो रहा है। इस बार का वर्ल्ड कप कतर में खेला जाएगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स आयोजन है। फैंस ऑफ-द-फील्ड और ऑन-फील्ड दोनों जगह उमंगों से भरे रहते हैं। भारत में फीफा वर्ल्ड कप का काफी क्रेज है। टीवी पर इसका काफी व्यूअरशिप है। फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो ने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले उम्मीद जताई कि इसे दुनिया भर में रिकॉर्ड 5 अरब लोग देखेंगे।

अभी पढ़ें ‘बेटे की अस्थियां घर पर रखता हूं…’ क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भावुक हो बयां किया अपना दर्द

इस विश्व कप को 29 दिनों में खत्म कर दिया जाएगा। इसलिए लगातार सात दिनों तक बैक-टू-बैक-टू-बैक गेम होंगे। तो लाइव-एक्शन शुरू होने से पहले यहां आपको यह जानने की जरूरत है कि गेम कब और कहां देखना है।

कौन सा टीवी चैनल भारत में फीफा विश्व कप कतर 2022 का प्रसारण करेगा?

टीवी पर देखने वालों के लिए फीफा वर्ल्ड कप कतर 2022 का प्रसारण Sports18 और Sports18 HD पर किया जाएगा।

भारत में फीफा वर्ल्ड कप कतर 2022 को लाइव स्ट्रीम और कहां देखें?

फीफा विश्व कप कतर 2022 को भारत में JioCinema ऐप पर स्ट्रीम किया जाएगा। बिना सब्सक्रिप्शन के JioCinema ऐप पर मैच मुफ्त में देखे जा सकते हैं। आप JioCinema वेबसाइट पर लैपटॉप और डेस्कटॉप पर भी मुफ्त में मैच देख सकते हैं।

अभी पढ़ें जड्डू ने लिया उधार…विराट बोले-ऐसा मत कर यार, पाकिस्तान गए U-19 इंडियन टीम का रेयर Video वायरल

JioCinema जो अब Jio, Vi, Airtel और BSNL ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, सभी मैचों को लाइव-स्ट्रीम करेगा और फीफा वर्ल्ड कप क़तर 2022 के आसपास अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, मलयालम और बंगाली सहित पांच भाषाओं में क्यूरेट की गई सामग्री की पेशकश करेगा।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 16, 2022 06:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version