---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: ‘ भारत में हमें फायदा मिलेगा’ वनडे विश्वकप को लेकर रबाड़ा का बड़ा बयान

ODI World Cup 2023: भारत में इसी साल होने वाले वनडे विश्वकप 2024 की तैयारियां तेज हैं। हर कोई अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी है। इस बीच साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने वनडे विश्वकप को लेकर बड़ा बयान दिया है। रबाडा का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका को वनडे वर्ल्‍ड कप में […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jun 19, 2023 18:19
Share :
Kagiso Rabada
Kagiso Rabada

ODI World Cup 2023: भारत में इसी साल होने वाले वनडे विश्वकप 2024 की तैयारियां तेज हैं। हर कोई अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी है। इस बीच साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने वनडे विश्वकप को लेकर बड़ा बयान दिया है। रबाडा का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका को वनडे वर्ल्‍ड कप में आईपीएल का फायदा मिलेगा क्‍योंकि उनके खिलाड़ी कई मैदानों पर खेल चुके हैं।’

कगिसो रबाड़ा ने कहा कि इस साल भारत में विश्‍व कप होना है। मेरे ख्‍याल से हमें फायदा मिलेगा, क्‍योंकि हमने कई साल आईपीएल खेला है। हमने लगभग सभी मैदानों पर खेला है। हम यहां की परिस्थितियों को समझते हैं।’

---विज्ञापन---

भारत की कुछ पिचों पर तेज गेंदबाजों को मुश्किलें होती हैं

कगिसो रबाडा ने आईओएल से बातचीत में कहा, ‘भारत में कुछ विकेट्स पर तेज गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किलें हैं। जिस उम्र में मैं हूं, उसमें शायद सबसे बड़ी चुनौती है कि बेसिक सूचना जल्‍दी समझूं, जो कि नए खिलाड़ी को नहीं पता होगी। आप हमेशा सीखते हैं और विभिन्‍न विकेट्स पर हमेशा प्रभावी बने रहना चाहते हैं।’

पिच को समझना बेहद जरूरी, जो आसान काम नहीं

पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल खेलने वाले तेज गेंदबाज ने आगे कहा, ‘पिच को बेहतर तरीके से समझना और अपना लक्ष्‍य साधना जरूरी है। आप स्थिति को समझिए और अपनी शैली का पूरी तरह उपयोग करें। यह कहना आसान है कि प्रक्रिया का पालन करें, लेकिन ऐसा करना मुश्किल होता है। मैं अभी प्रक्रिया पर पूरी तरह ध्‍यान दे रहा हूं।’

---विज्ञापन---

इसी साल अक्टूबर में शुरू हो सकता है वनडे विश्वकप

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम इन दिनों ब्रेक पर है। प्रोटियाज टीम को अगस्‍त में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज खेलना है और फिर वो वर्ल्‍ड कप के लिए भारत आएगी। अक्टूबर-नवंबर महीने वनडे विश्वकप खेला जाएगा।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jun 19, 2023 06:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें