Trendingup board resultlok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

ISSF World Cup: मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल में जीता ब्रॉन्ज, अब इतने हुए भारत के मेडल

नई दिल्ली: ओलंपियन निशानेबाज मनु भाकर ने शनिवार को आईएसएसएफ पिस्टल/राइफल विश्व कप में 25 मीटर पिस्टल में कांस्य पदक जीत लिया। इस पदक के साथ वर्ल्ड कप में भारत के पदकों की संख्या एक गोल्ड सहित सात हो गई है। विश्व कप पदक विजेता भाकर ने शुक्रवार को सटीक राउंड में 290 का स्कोर […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 27, 2023 11:02
Share :
ISSF World Cup Manu Bhaker

नई दिल्ली: ओलंपियन निशानेबाज मनु भाकर ने शनिवार को आईएसएसएफ पिस्टल/राइफल विश्व कप में 25 मीटर पिस्टल में कांस्य पदक जीत लिया। इस पदक के साथ वर्ल्ड कप में भारत के पदकों की संख्या एक गोल्ड सहित सात हो गई है। विश्व कप पदक विजेता भाकर ने शुक्रवार को सटीक राउंड में 290 का स्कोर किया था। प्रतियोगिता के दूसरे दिन रैपिड राउंड में भी वे बेहतर रहीं। शनिवार को रैपिड राउंड में उन्होंने 98, 99 और 97 की तीन सुपर सीरीज में कुल 294 का स्कोर बनाया। रैंकिंग राउंड में वह तीसरे स्थान पर रहीं।

और पढ़िए – Match Fixing: क्रिकेट में एक बार फिर सामने आई मैच फिक्सिंग, संदेह के दायरे में 13 मैच

ईशा सिंह हुईं बाहर

एक अन्य भारतीय ईशा सिंह ने 292 अंक हासिल किए थे। वह रैंकिंग राउंड में आठवें स्थान पर पहुंचीं। रैंकिंग मैच 1 में भाकर ने जर्मनी की डोरेन वेनेकैंप (14 अंक) के साथ तीसरे क्वालीफायर के रूप में मेडल राउंड के लिए क्वालीफाई किया, जबकि ईशा सिंह बाहर हो गईं। भाकर के लिए ये इस विश्व कप में पहला पदक है। वह प्रतियोगिता के शुरुआती दिन अपने पसंदीदा इवेंट एयर पिस्टल में प्रभावित करने में विफल रही थी और 568 अंकों के साथ 16वें स्थान पर रहीं।

और पढ़िए – SA vs WI: शेल्डन कॉटरेल ने रवींद्र जडेजा को छोड़ा पीछे, सुनील नरेन के बराबर पहुंचे

पदक से चूके ऐश्‍वर्य प्रताप सिंह

आइएसएसएफ वर्ल्‍ड कप शूटिंग चैंपियनशिप में शनिवार को दो वर्गो के फाइनल मुकाबले खेले गए। 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष में भारत के ऐश्‍वर्य प्रताप सिंह, नीरज कुमार, स्‍वप्‍निल कुसाले अखिल शेओरन, संदीप राजपूत मुकाबले में थे। इसमें ऐश्‍वर्य ने अपने शानदार प्रदर्शन से फाइनल में जगह बना ली, लेकिन वह बेहद करीबी मुकाबले में पदक से चूक गए। ऐश्‍वर्य चौथे नंबर पर रहे। चीन के डु लिंशु ने स्‍वर्ण और हंगरी के इस्‍तवान पेनी ने रजत पदक जीता। कांस्‍य पदक स्‍विट्जरलैंड के जान इओचविलर की झोली में गया। टोक्‍यो ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्‍व कर चुके ऐश्‍वर्य प्रताप सिंह तोमर मध्यप्रदेश के एकमात्र निशानेबाज हैं, जो प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे थे।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

First published on: Mar 25, 2023 06:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version