IPL 2023: आईपीएल 2023 के 47वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 5 रनों से हार गई। एक वक्त केकेआर बैकफुट पर नजर आ रही थी, लेकिन 172 रनों के टारगेट का पीछा कर रही हैदराबाद की पारी में 15 ओवर के बाद मैच पलटा और अच्छी बल्लेबाजी करने के बाद भी हैदराबाद हार गई। इस हार के बाद टीम के हेड कोच ब्रायन लारा ने टीम की बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
ब्रायन लारा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘हम विनिंग कॉम्बिनेशन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। गेंदबाजी में तो हर एक बार गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया है लेकिन बल्लेबाजों की वजह से इस सीजन हम उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया है।
With the equation down to 20 off 12 balls, Rahmanullah Gurbaz grabbed an excellent catch behind the stumps 👌👌
Was this the turning point of the match folks? 🤔
---विज्ञापन---#TATAIPL | #SRHvKKR pic.twitter.com/P0Si2pd102
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2023
टीम की कमजोरी के बारे में बताते हुए लारा ने कहा कि ‘हम पावरप्ले में विकेट गंवा देते हैं। इससे आप हमेशा गेम में पीछे हो जाते हैं। हमने एक बार फिर हेनरिक क्लासेन के ऊपर सारा भार छोड़ दिया। वो छठे नंबर पर आते हैं और उससे पहले पांच बेहतरीन बल्लेबाज हमारे पास हैं।’
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के 47वें मुकाबले में केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 171/9 का स्कोर बनाया, जवाब में SRH की टीम पूरे ओवर खेलकर 166/8 रन ही बना पाई और 5 रनों से मैच हार गई। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने आखिरी ओवर डाला और टीम को जीत दिला दी।
एन वक्त पर आउट हो गए थे मार्करम-क्लासेन
हैदराबाद के लिए एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन ने 47 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी की थी और टीम को जीत की तरफ ले जा रहे थे। लेकिन एन वक्त पर दोनों आउट हो गए, लिहाजा टीम को हार मिली। क्लासेन 20 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए। मार्करम ने 40 गेंदों में 41 रनों की धीमी पारी खेली।