IPL 2023: आईपीएल 2023 में हार्दिक पांड्या ने कमाल करते हुए अपनी टीम गुजरात टाइटन्स को लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचाया है। पिछले सीजन की तरफ इस सीजन भी हार्दिक की कप्तानी के चर्चे चारों तरफ हैं। अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उन्हें टीम इंडिया का व्हाइट बॉल का फ्यूचर कप्तान बताया है। इसके पीछे की वजह का खुलासा भी वॉन ने किया है।
माइकल वॉन ने कहा कि ‘हार्दिक शांत व्यक्तित्व वाले इंसान हैं। यह ऑलराउंडर अपने गेंदबाजी के बदलाव करने के तरीके में उम्दा है उनमें वह मिडस टच है, जो एक उत्कृष्ट व्हाइट-बॉल कप्तान बनने के लिए आवश्यक है।”
हार्दिक पांड्या को बताया टीम इंडिया का फ्यूचर कप्तान
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की। उन्होंने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा कि ‘हार्दिक पांड्या भारत की कप्तानी करेंगे। मैं इसके बारे में सुन रहे सभी लोगों को यह मनाने में सक्षम हूं कि वह भारत की कप्तानी करेंगे। मुझे नहीं पता कि यह कब होगा। वह व्हाइट-बॉल क्रिकेट में भारत की कप्तानी करेंगे।’
माइकल वॉन ने बताई हार्दिक की क्वालिटी
माइकल वॉन ने हार्दिक पांड्या की क्वालिटी के बारे में बताते हुए कहा कि ‘हार्दिक के पास शांति है, उनके पास खेल है। मुझे उनकी पीठ के चोट की चिंता है, लेकिन उनकी व्यक्तित्व मैदान में सही है। आप उनकी शरीरिक भाषा को देख सकते हैं। जिस तरह से वह शांतिपूर्वक अपनी फील्ड में दांव-पेंच करते हैं। जिस तरह से वें गेंदबाज़ी में बदलाव करते हैं।’