TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

IPL 2023, MI vs PBKS: वानखेड़े में बल्लेबाजों की होगी चांदी, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को बढ़त, देखें लाइव पिच रिपोर्ट

IPL 2023, MI vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा। ये स्टेडियम 1974 में बना था और इसमें 55 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी […]

IPL 2023, MI vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा। ये स्टेडियम 1974 में बना था और इसमें 55 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। वहीं पंजाब किंग्स की कमान शिखर धवन के हाथों में हैं। हालांकि धवन का खेलना तय नहीं है ऐसे में उनकी जगह सैम कुरेन कप्तानी कर सकते हैं। इस मैच में मुंबई इंडियंस जहां अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी।

Wankhede Stadium Pitch Report: कैसी ही वानखेड़े की पिच?

वानखेड़े स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी से बनी है स्टेडियम की सतह को काफी कठोर बनाती है जिससे गेंदबाज को यहां अच्छा उछाल मिलता है। यहां टी20 में पिच का मिजाज अलग होता है। वानखेड़े स्टेडियम के पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर हमें हर बार बड़े स्कोर वाले मुकाबले देखने को मिलते हैं। इस वजह से बल्लेबाज यहां पर बेहतरीन बल्लेबाजी करने में सहायक हैं। वानखेड़े स्टेडियम की पिच अक्सर बल्लेबाजों के पक्ष में रहती है। आईपीएल में इस पिच पर औसत स्कोर 180 रन है जबकि टी20 इंटरनेशनल में औसत स्कोर 194 रन है। तेज आउटफील्ड से अक्सर बल्लेबाजों को मदद मिलती है। इस बार भी यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकते हैं। कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे।

Wankhede Stadium Records: कैसे हैं स्टेडियम के रिकॉर्ड?

वानखेड़े स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 48 मैच (46.15 %) जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 56 मैच (53.85 %) मैच जीते हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ी इनिंग एबी डिविलियर्स ने खेली है। उन्होंने साल 2015 में बैंगलोर की ओर से खेलते हुए 133* रन बनाए थे। यहां पर एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी हरभजन सिंह (5/18, 2011) और वनिंदु हसरंगा (5/18, 2022) ने की है।    


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.