TrendingAllu ArjunInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

IPL 2023: ‘भारत के शीर्ष क्रम का भविष्य…’, केविन पीटरसन ने लिया इन 2 खिलाड़ियों का नाम

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 में कई बल्लेबाज स्टार बनकर उभरे हैं। जहां एक ओर राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ रन ठोक हैरान किया है तो वहीं गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल खूब रन बटोर रहे हैं। दिग्गजों और विशेषज्ञों ने इन स्टार बल्लेबाजों को बड़े टूर्नामेंट्स में जगह देने का समर्थन […]

IPL 2023 Kevin Pietersen Shubman Gill Yashasvi Jaiswal
नई दिल्ली: आईपीएल 2023 में कई बल्लेबाज स्टार बनकर उभरे हैं। जहां एक ओर राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ रन ठोक हैरान किया है तो वहीं गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल खूब रन बटोर रहे हैं। दिग्गजों और विशेषज्ञों ने इन स्टार बल्लेबाजों को बड़े टूर्नामेंट्स में जगह देने का समर्थन किया है। भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने यशस्वी जायसवाल का समर्थन किया, वहीं एकदिवसीय विश्व कप के लिए केविन पीटरसन ने इन बल्लेबाजों को भारत के शीर्ष क्रम का भविष्य बताया।

'भारत के शीर्ष क्रम का भविष्य'

बेटवे के लिए एक कॉलम में पीटरसन ने दो युवा बल्लेबाजों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वह गिल और यशस्वी में 'भारत के शीर्ष क्रम का भविष्य' देखते हैं। उन्होंने चयनकर्ताओं से एकदिवसीय विश्व कप टीम के लिए जायसवाल का समर्थन करने का आग्रह किया। जीटी स्टार पहले से ही वनडे में रोहित शर्मा के नामित ओपनिंग पार्टनर हैं। यशस्वी के शामिल होने का मतलब उन्हें गिल के साथ सीधे मुकाबला करना होगा। पीटरसन ने कहा- हम शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में भारत के शीर्ष क्रम का भविष्य देख रहे हैं। मैं 50 ओवर के विश्व कप के लिए जायसवाल को मजबूती से देखूंगा। मुझे लगता है कि 50 ओवर निकट भविष्य में अतीत की बात होने जा रहे हैं, लेकिन मैं उन्हें तुरंत टीम में शामिल करूंगा। पीटरसन ने इन युवा प्रतिभाशाली क्रिकेटरों के लिए एक बड़े मंच के रूप में आईपीएल की भी प्रशंसा की।

शानदार फॉर्म में हैं गिल और जायसवाल 

उन्होंने कहा- आईपीएल युवा खिलाड़ियों को तीन चीजें देता है। यह उन्हें खेलने का मौका देता है। उन्हें दुनियाभर के प्रशंसकों की व्यूअरशिप और कांटे की टक्कर के दौरान प्रदर्शन करने का धैर्य देता है। स्टेडियम खचाखच भरे होते हैं। यदि आप इसके माध्यम से आते हैं और सभी तीन बॉक्सों पर टिक करते हैं, तो आप अंतरराष्ट्रीय खेल खेलने के लिए सही हैं। यही मैंने इन दो युवाओं से विशेष रूप से देखा है, वे स्टार हैं। वे सिर्फ हिट क्रिकेटर नहीं हैं, वे पूरी क्वालिटी वाले हैं। यशस्वी और गिल दोनों मौजूदा आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में हैं। गिल ने जहां अब तक 13 मैचों में 576 रन बनाए हैं तो वहीं यशस्वी जायसवाल ने 13 मैचों में 575 रन जड़े हैं। दोनों ऑरेंज कैप की दौड़ में बने हुए हैं, वे केवल आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस से पीछे हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.